Sports

Neeraj chopra javelin which wins tokyo olympic gold bought by bcci in crores | Neeraj Chopra Javelin: नीरज चोपड़ा का भाला खरीदने को किसने खर्च किए 1.5 करोड़? सामने आया नाम



Neeraj Chopra, Indian Javelin Thrower: स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था. उनके भाले की ई-नीलामी हुई. इसे खरीदने के लिए 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए. अब यह पता चल गया है कि नीरज के भाले को नीलामी में किसने खरीदा. नीरज ने यह भाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट में दिया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नीरज चोपड़ा के भाले को खरीदा है. यह जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी.
BCCI ने खरीदा नीरज का भाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मृति चिन्हों के संग्रह की पिछले साल जब ई-नीलामी हुई थी, तब ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का भाला बीसीसीआई ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ने इस पर बोली लगाई थी. चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान नीरज ने उन्हें अपना भाला गिफ्ट में दिया था. इस भाले समेत कई चीजों की ई-नीलामी की गई. इन सबसे मिली रकम ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट को जाएगी.
महामारी के दौरान दान किए थे 51 करोड़ रुपये
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘नीरज चोपड़ा के भाले पर बोर्ड ने बोली लगाई थी. इसके अलावा और भी दूसरी कुछ चीजों पर बोली लगाई गई. ‘नमामि गंगे’ एक नेक काम है. बोर्ड के पदाधिकारियों को लगा कि देश के प्रमुख खेल संगठनों में से एक होने के नाते यह देश के प्रति हमारा कर्तव्य है.’ नीलामी सितंबर-अक्टूबर 2021 में हुई थी. बीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी के दौरान भी पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपए दान दिए थे.
1.25 करोड़ में बिकी भवानी देवी की तलवारबीसीसीआई ने नीरज चोपड़ा के भाले के अलावा भारतीय पैरालंपिक दल के हस्ताक्षर वाला एक कपड़ा भी खरीदा. इसके लिए बोर्ड ने एक करोड़ रुपये खर्च किए. चोपड़ा का भाला ई नीलामी में सबसे महंगा बिका, जबकि भवानी देवी की तलवार 1.25 करोड़ रुपये में बिका. पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल का भाला एक करोड़ 20 हजार रुपए में बिका. टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग ग्लव्स 91 लाख रुपए में बिके.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top