Neeraj Chopra Broke National Record: स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में चल रही स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) में भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे इस प्रतियोगिता के भाला फेंक इवेंट में दूसरे स्थान पर रहे. इस दौरान उन्होंने 89.94 मीटर तक भाला फेंककर नया नेशलन रिकॉर्ड भी बनाया. हालांकि वे 90 मीटर के निशान तक नहीं पहुंच पाए.ज़रूर पढ़ें
90 मीटर तक पहुंचने में थोड़ा सा चूके
24 वर्षीय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) में 89.94 मीटर के शानदार थ्रो के साथ शुरुआत की. वह 90 मीटर के मार्क से केवल 6 सेंटीमीटर की दूरी से चूक गए. 90 मीटर की यह दूरी गोल्ड मेडल के लिए सेट की गई थी. इसके चलते नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
89.94 मीटर तक भाला फेंककर बनाया रिकॉर्ड
उनके अन्य थ्रो 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर रहे. इसी लीग में फेंके गए थ्रो के जरिए उन्होंने 89.30 मीटर के अपने पहले के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, जो उन्होंने 14 जून को फिनलैंड के तुर्कू में बनाया था. इवेंट खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा, ‘पहले थ्रो के बाद मैंने सोचा कि मैं आज 90 मीटर से भी ज्यादा फेंक सकता हूं. लेकिन मैं थोड़ा चूक गया फिर भी यह ठीक है क्योंकि इस साल मेरे पास और भी प्रतियोगिताएं हैं.’
उनके प्रतिद्वंदी ग्रेनाडा के Anderson Peters इस सीजन में दो बार 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंक चुके हैं. इनमें Doha leg में 93.07 मीटर और नीदरलैंड के हेंजेलो में हुई प्रतियोगिता में 90.75 मीटर तक भाला फेंका था.
एक महीने में 2 बार प्रतिद्वंदी को हराया
हालांकि बड़ी बात ये है कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इस महीने दो बार पीटर्स को हराया है. पहली बार तुर्कू में जहां ग्रेनेडा का एथलीट तीसरे स्थान पर था. वहीं दूसरी बार कुओर्टेन खेलों के फाइनल में, जहां नीरज चोपड़ा ने गीली और फिसलन वाली परिस्थितियों के बावजूद 86.69 मीटर तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था.
स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) के टॉप थ्री में आने वाले चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत के दूसरे एथलीट बन गए हैं. उनसे पहले डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा (Vikas Gowda) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. वर्ष 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास गौड़ा 2017 में रिटायर हो चुके हैं. वे अपने एथलेटिक करियर में 4 बार डायमंड लीग कंपीटिशन के टॉप 3 में रहे थे.
अब अमेरिका की चैंपियनशिप में भाग लेंगे चोपड़ा
वहीं ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 7 बार डायमंड लीग में भाग लिया था लेकिन वे अब पहली बार इसमें मेडल जीतने में कामयाब हो पाए हैं. नीरज चोपड़ा अब अमेरिका के यूजीन में विश्व चैंपियनशिप का इंतजार कर रहे हैं. यह चैंपियनशिप 15-24 जुलाई तक होगी. वहीं डायमंड लीग का अगला इवेंट अब 10 अगस्त को मोनाको में होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी के Johannes Vetter अब तक 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक सबसे ज्यादा बार भाला फेंकने वाले एथलीट रहे हैं. लेकिन वे कुछ समय से लगातार अनफिट चल रहे हैं, जिसके चलते उनका मेडल टेली में कहीं नाम नहीं आ पा रहा है.
Zelenskyy associate accused in $100 million Ukraine embezzlement scheme
NEWYou can now listen to Fox News articles! A former associate of Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy has been…

