Uttar Pradesh

नीले पंखों वाला यह पक्षी क्यों कहलाता है किसानों का रक्षक? माना जाता है बेहद शुभ, जानिए इसकी अनोखी कहानी

Last Updated:December 12, 2025, 14:44 ISTउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्थित दुधवा नेशनल पार्क अपनी खूबसूरत जैव विविधता और दुर्लभ वन्यजीवों के लिए देश-विदेश में मशहूर है. इन्हीं जंगलों में एक बेहद रंगीन और खास पक्षी इंडियन रोलर या नीलकंठ भी देखा जाता है, जो अब धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है. उड़ान में चमकते इसके नीले पंख और हवा में की जाने वाली कलाबाज़ी इसे अन्य पक्षियों से बिल्कुल अलग बनाते हैं. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क में कई विलुप्तप्राय प्रजातियों के पक्षी भी पाए जाते हैं. देश-विदेश से सैलानी यहां के घने जंगलों में वन्यजीवों का दीदार करने आते हैं. इसी दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में खूबसूरत भारतीय रोलर पक्षी भी देखने को मिलता है. धीरे-धीरे यह पक्षी अब विलुप्त होने की कगार पर पहुंच रहा है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यह बहुत कम दिखाई देता है. इस पक्षी को नीलकंठ के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने नीलकंठ पक्षी के दर्शन करने के बाद ही रावण का वध किया था, तभी से नीलकंठ का दर्शन शुभ माना जाता है. विजयदशमी के दिन इस पक्षी को देखना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. नीलकंठ पक्षी को किसानों का मित्र भी कहा जाता है, क्योंकि यह फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को खाकर खेतों की रक्षा करता है. भारतीय रोलर का मुख्य आहार चूहे, बिच्छू, मकड़े, कीट-पतंगे और कुछ फल होते हैं. जलवायु परिवर्तन और तेजी से बदलते पर्यावरण के कारण अब यह पक्षी बहुत कम संख्या में दिखाई देता है. Add News18 as Preferred Source on Google 25 से 27 सेंटीमीटर लंबी इस चिड़िया का विंगस्पैन, यानी एक पंख के कोने से दूसरे पंख के कोने तक की दूरी करीब 64 से 65 सेंटीमीटर तक होता है. यह चिड़िया आकार में गौरैया से लगभग 10 गुना बड़ी हो सकती है. इसे किसानों का रखवाला भी कहा जाता है, क्योंकि यह फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को खत्म करती है. दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में यह खूबसूरत चिड़िया आसानी से दिखाई दे जाती है. इंडियन रोलर एक बेहद खूबसूरत और रंगीन पक्षी है. उड़ान भरते समय इसके पंख बेहद चमकदार दिखाई देते हैं. प्रजनन काल में यह पक्षी हवा में शानदार कलाबाज़ी करता दिखता है, जो इसकी सबसे खास पहचान है. यह आमतौर पर सड़क किनारे, घास के मैदानों और झाड़ियों के आसपास अपना पसंदीदा ठिकाना बनाता है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 12, 2025, 14:44 ISThomeuttar-pradeshउड़ान में नीला चमकता यह पक्षी क्यों है खास? जानिए इंडियन रोलर की कहानी

Source link

You Missed

Scroll to Top