Uttar Pradesh

‘नीले ड्रम केस’ की आरोपी मुस्कान बनी मां, लेकिन कितने साल तक जेल में रह पाएगी बेटी के साथ?

मेरठ के चर्चित नीले ड्रम केस की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में बेटी को जन्म दिया है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह बच्ची मां के साथ कितने समय तक रह पाएगी. जेल नियमों के अनुसार आरोपी मां अपने नवजात को सिर्फ 6 साल की उम्र तक ही साथ रख सकती है, जिसके बाद बच्ची की कस्टडी पर बड़ा फैसला होना तय है।

मुस्कान ने RLM अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उसने राधा रखा है. आपको बता दें कि 24 नवंबर शाम 6:50 बजे डॉक्टर्स की टीम ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई. जेल सूत्रों के अनुसार, मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. खास बात यह है कि मुस्कान जिस पति सौरभ रस्तोगी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है, उस सौरभ का जन्मदिन भी 24 नवंबर को ही था. राधा, मुस्कान की दूसरी बेटी है, जबकि बड़ी बेटी पीहू इस समय नाना-नानी के साथ रहती है।

गौरतलब है कि 23 नवंबर की रात मुस्कान को तेज पेट दर्द हुआ, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों ने जांच की और अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया. RLM मेडिकल कॉलेज के गायनी वार्ड में उसे भर्ती किया गया, जहां लगभग ढाई किलो वजन की बच्ची का जन्म हुआ. 5 डॉक्टरों की टीम ने पूरी प्रक्रिया संभाली.

मुस्कान की इच्छा एक बेटे की थी और वह ‘कृष्ण’ जैसा पुत्र चाहती थी, लेकिन उसने बेटी को जन्म हुआ. आपको बता दें कि जब पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार किया था, तब वह लगभग डेढ़ महीने की गर्भवती थी. अब बड़ा सवाल यह है कि यह बच्ची किसकी है? जेल नियमों के अनुसार, मुस्कान अपनी नवजात बेटी राधा को सिर्फ 6 वर्ष की आयु तक अपने साथ जेल में रख सकती है. यदि अदालत से मुस्कान को छह साल से अधिक की सजा होती है, तो बच्ची की परवरिश किसके पास होगी. यह फिलहाल बड़ा सवाल बना हुआ है।

सौरभ के बड़े भाई राहुल रस्तोगी ने कहा है कि वे बच्ची का DNA टेस्ट कराएंगे. यदि यह साबित होता है कि बच्ची सौरभ की है, तो परिवार उसे अपनाने के लिए तैयार है. राहुल ने यह भी आशंका जताई कि यदि बच्ची सौरभ की हुई और वह मुस्कान के पास रही, तो मुस्कान उसे नुकसान पहुंचा सकती है. फिलहाल राधा पूरी तरह स्वस्थ है और मदर फीड कर रही है. मुस्कान भी ठीक है और लगातार बच्ची को गोद में लिए दुलार कर रही है. बेटे की इच्छा पूरी न होने के बावजूद वह बेटी के जन्म को लेकर काफी खुश नजर आ रही है.

You Missed

ECI invites TMC delegation for talks on Bengal’s disputed voter roll revision
Top StoriesNov 25, 2025

भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के विवादित मतदाता सूची संशोधन पर बातचीत के लिए तृणमूल कांग्रेस की एक प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वोटर सूचियों के गहन पुनः समीक्षा (SIR) के दौरान…

authorimg
Uttar PradeshNov 25, 2025

अयोध्या राम मंदिर की धर्म ध्वजा पर उकेरा गया कोविदार का वृक्ष क्या है, क्यों इसे प्रतीक बनाया गया, जानिए

अयोध्या राम मंदिर की धर्म ध्वजा पर उकेरा गया कोविदार का वृक्ष क्या है, जानिए कोविदार या कचनार…

La Nina and persistent dry spell trigger early freeze in Kashmir as Srinagar shivers at -3.1°C
Top StoriesNov 25, 2025

ला नीना और स्थायी शुष्कता के कारण कश्मीर में जल्दी बर्फबारी का कारण बनती है क्योंकि श्रीनगर -3.1°C पर शीतल हो जाता है

श्रीनगर: इस वर्ष कश्मीर में सर्दी जल्दी आ गई है, जिसमें हड्डी के चीरे जैसी तापमान ने घाटी…

Scroll to Top