Glenn Maxwell Fires: नीदरलैंड की टीम ने शिकार भूल चुके शेर को खून सूंघा दिया और इसके बाद नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने तबाही का ऐसा मंजर देखा जो किसी ने भी सोचा नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक ही नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए तबाही मचा देने वाली पारी खेल दी. ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 399 रन बोर्ड पर लगा दिए जिसके लिए सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल जिम्मेदार हैं.
नीदरलैंड ने शिकार भूल चुके शेर को खून सूंघा दिया ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रनों की तबाही मचाने वाली पारी खेल दी. ग्लेन मैक्सवेल की पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंद में शतक बनाकर वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंद में शतक पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया. एक वक्त पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.2 ओवर में 290 रन था और उसके 6 विकेट्स गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने दुनिया को बवंडर का ट्रेलर दिखा दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक ही नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 106 रन ठोक डाले.
अकेले पॉइंट टेबल की ऐसी तैसी कर सकता है ये कंगारू
नीदरलैंड की टीम ने एक तरह से शिकार भूल चुके शेर को खून सूंघा दिया है. ग्लेन मैक्सवेल इससे पहले वनडे फॉर्मेट में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ इस विस्फोटक 106 रनों की पारी से पहले आखिरी 10 मैचों में 19, 2, 25, 14, 8, 5, 15, 3, 31* और 0 रन के स्कोर बनाए थे. नीदरलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में खूंखार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की तीसरी आंख खुल गई. ग्लेन मैक्सवेल का इतनी घातक फॉर्म में आना विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी है. ये कंगारू बल्लेबाज अब अकेले ही पॉइंट्स टेबल की ऐसी तैसी कर सकता है.
तबाही मचाने वाला ट्रेलर
ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर चल रही है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट फिलहाल -0.193 है. ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले बचे हुए चार मैच न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं. ग्लेन मैक्सवेल का तबाही मचाने वाला ट्रेलर देखकर इन टीमों के अंदर अभी से ही खौफ की लहर दौड़ गई होगी. ग्लेन मैक्सवेल ने महज 40 गेंदों में शतक पूरा कर वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के नाम था. उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में इसी मैदान में ही श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक पूरा किया था.
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

