World Cup 2023: भारत और नीदरलैंड के बीच ICC वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मुकाबला कल यानी 12 नवंबर को दिवाली के दिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि नीदरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और उसका यह आखिरी मैच है. औपचारिकता के इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा बेहद भारी नजर आ रहा है. आइए एक नजर डालते हैं कि नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन को उतारते हैं.
ओपनिंग कॉम्बिनेशन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत शानदार रहेगी. नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल शुरुआत के 10 ओवरों में जमकर रन लूटने में माहिर हैं. ऐसे में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे.
मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर्स
नंबर 4 पर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए उतरेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 5 पर बैटिंग के लिए उतरेंगे. टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. नंबर 7 पर खतरनाक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. रवींद्र जडेजा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
गेंदबाजी डिपार्टमेंट
नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है. कुलदीप यादव की बात करें तो उनके पास एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाजी की वैरिएशन्स हैं. कुलदीप यादव नीदरलैंड के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव जमकर कहर मचा सकते हैं. इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकती है और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का चुना जाना लगभग तय है.
नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर और उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
Israel announces Rafah crossing reopens Sunday for Gaza-Egypt travel
NEWYou can now listen to Fox News articles! Israel announced Thursday that it will reopen the Rafah border…

