Sports

ned vs sl sybrand engelbrecht logan van beek breaks 40 years old partnership record of kapil dev syed kirm | World Cup 2023: दिल्ली से आधी Population वाले देश का बड़ा कमाल, भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर



Netherlands World Record: वर्ल्ड कप 2023 के 19वें मैच में दिल्ली से भी आधी आबादी वाले देश नीदरलैंड्स ने एक बड़ा कमाल कर दिया. इस देश ने भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अपने नाम यह कीर्तिमान कर लिया है. नीदरलैंड्स ने श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचा. इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रन बनाए.
नीदरलैंड्स ने तोड़ा भारत का रिकॉर्डनीदरलैंड्स के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक ने श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सातवें विकेट के लिए 130 रनों की बड़ी साझेदारी की. इसके साथ ही इस जोड़ी ने 1983 में कपिल देव और सैयद किरमानी के 126 रनों के पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. एंगेलब्रेक्ट और लोगान की यह जोड़ी अब वर्ल्ड कप इतिहास में सातवें विकेट या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली जोड़ी बन गई है. इससे पहले कपिल देव और सैयद किरमानी के नाम यह कीर्तिमान था.
एंगेलब्रेक्ट और लोगान ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर धोया
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के 6 बल्लेबाज 91 रनों के स्कोर पर पेवलियन लौट चुके था. इसके बाद सातवें विकेट के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक के बीच 130 रनों की पार्टनरशिप हुई. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं,  लोगान वैन बीक ने 59 महत्वपूर्ण रन जोड़े उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. इन दोनों की बदौलत टीम 262 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.
मधुशंका-रजिथा झटके विकेट
श्रीलंका के दिलशान मधुशंका और रजिथा ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. मधुशंका ने 9.4 ओवर में 49 रन दिए. वहीं, रजिथा ने 9 ओवर में 50 रन दिए. इनके अलावा महेश तीक्षणा को 1 विकेट मिला.



Source link

You Missed

घर की सजावट ही नहीं, सेहत का खजाना भी है ये खूबसूरत सा फूल! जानें इसके फायदे
Uttar PradeshSep 15, 2025

आलू जीरा बनाने की विशेष विधि से खाएं, खाने के बाद सभी कहेंगे वाह! एक्सपर्ट से जानें आलू जीरा बनाने की आसान रेसिपी

आलू जीरा बनाने की आसान विधि भारतीय रसोई में आलू को सबसे बहुमुखी सब्जी माना जाता है. चाहे…

Telangana Government to Release Rs 1,200 Crore Fee Dues Before Diwali; Colleges End Strike
Top StoriesSep 15, 2025

तेलंगाना सरकार दिवाली से पहले 1200 करोड़ रुपये की फीस की रकम जारी करेगी; कॉलेजों ने हड़ताल समाप्त कर दी

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य सरकार और निजी कॉलेज प्रबंधनों के बीच सफल वार्ताओं के बाद, सरकार ने दिवाली से…

Scroll to Top