अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. ऐसे में अगर आप नए साल में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के बारे में सोच रहे हैं तो IRCTC का यह सबसे सस्ता पैकेज आपकी खुशियों में चार चांद लगा सकता है. इस पैकेज के जरिए आपको जयपुर, पुष्कर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर घूमने का मौका मिलेगा.

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्थान की हवाई यात्रा नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा लाई गई है. राजस्थान भ्रमण के लिये सात रात और आठ दिनों का हवाई टूर पैकेज का संचालन दिनांक 29.12.2023 से 05.01.2024 तक किया जा रहा है.

यहां घुमाया जाएगा

1. जयपुरः आमेर का किला, जल महल, जन्तर.मन्तर, हवामहल, सिटी महल और बिरला मंदिर2. जोधपुरः मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल और जसवंत थड़ा3. बीकानेरः जूनागढ फोर्ट और करणी माता मंदिर4. जैसलमेरः पतवों की हवेली, गडीसागर टैंक, जैसलमेर किला और लोक नृत्य द्वारा मनोरंजन5. पुष्करः ब्रह्मा जी का मंदिर

यह मिलेंगी सुविधाएं

लखनऊ से जाने और आने की फ्लाइट, तीन सितारा होटलों में ठहरनें, ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था होगी. गन्तव्य स्थलों पर सड़क परिवहन की व्यवस्था वातानुकुलित बसों द्वारा ले जाया जाएगा.

इतनी है पैकेज की कीमत

तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर रू.45.300/- प्रति व्यक्ति है.दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर रू.46,800/- प्रति व्यक्ति है.एक व्यक्ति ठहरने पर रू.63,200/- प्रति व्यक्ति रखा गया है.माता और पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू.40,500/- बेड सहितऔर मूल्य रू. 37,500/- बिना बेड के है.

ये यात्रा भी चुन सकते हैं

इसके अलावा आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से पुरी यात्रा 01.12.2023 से 05.12.2023 तकऔर गोवा 15.12.2023 से 18.12.2023 तक की हवाई यात्रा पैकेजों का संचालन किया जा रहा है.इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं. टूर पैकेज बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.

ऐसे करें बुकिंग

इन सभी यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगरए लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.comसे ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.लखनऊ. 8287930911, 8287930902कानपुर.8287930930, 8287930927
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 18:56 IST



Source link