भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसके पहले ही मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. लीड्स में दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है, जिसमें 5 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह नए इतिहास की इबारत लिख देंगे. जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में अभी तक 145 टेस्ट विकेट लिए हैं.
नए इतिहास की इबारत लिखने जा रहे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह अगर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान पांच विकेट लेते हैं, तो वह SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट चटकाने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. अगर जसप्रीत बुमराह दो और विकेट लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़कर SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि वसीम अकरम और मुथैया मुरलीधरन जैसे महान गेंदबाज भी SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने का महारिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं.
वसीम अकरम का टूटेगा रिकॉर्ड
वसीम अकरम ने SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 146 टेस्ट विकेट झटके हैं. जसप्रीत बुमराह (145 विकेट) इस मामले में वसीम अकरम से महज एक कदम पीछे हैं. अगर जसप्रीत बुमराह दो विकेट और लेते हैं, तो वह सेना देशों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों में विकेट लेना एशियाई गेंदबाजों के लिए हमेशा से ही बड़ा चैलेंज रहा है.
SENA देशों में जसप्रीत बुमराह का टेस्ट रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में अभी तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 17 पारियों में वह 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका में 8 टेस्ट खेले, जिसमें 38 विकेट झटके हैं. जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में 2 टेस्ट खेलते हुए 6 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें, तो यहां उन्होंने 12 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 64 विकेट झटके हैं.
विकेटों का दोहरा शतक भी पूरा
जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल टेस्ट करियर को देखें, तो जनवरी 2018 से अब तक दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज 45 टेस्ट खेल चुका है, जिसकी 86 पारियों में उन्होंने 205 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान बुमराह ने 13 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए. युवा शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के सूखे को खत्म करने की इरादे से उतरने जा रही है. इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. इसके बाद चार बार भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई, लेकिन टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी.
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज
1. वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 146 विकेट
2. जसप्रीत बुमराह (भारत) – 145 विकेट
3. अनिल कुंबले (भारत) – 141 विकेट
4. ईशांत शर्मा (भारत) – 130 विकेट
5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 125 विकेट
6. मोहम्मद शमी (भारत) – 123 विकेट
7. जहीर खान (भारत) – 119 विकेट
aaj ka Mesh rashifal 20 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल 20 दिसंबर 2025
Last Updated:December 20, 2025, 00:27 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025 : आज हेमंत ऋतु का मास…

