Health

NCPCR chairman asks states to ensure free blood for thalassemia patients |थैलेसीमिया के लिए अस्पताल को देना होगा फ्री में खून, NCPCR ने लगाई फटकार



मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की एक घटना देशभर के लिए सबक गई है. जिले में तीन साल के एक बच्चे को थैलेसीमिया (thalassemia) के इलाज के दौरान अस्पताल ने उसके पिता से खून का इंतजाम करने को कहा. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग NCPCR ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है.  आयोग ने ऐसे मरीजों को फ्री में खून चढ़ाने का आदेश दिया है.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्रNCPCR के अध्यक्ष प्रियंकर कानूनगो ने कहा कि उन्हें ऐसे एक मामले की जानकारी मिली है, जहां मध्य प्रदेश में इलाज के दौरान बच्चे के परिवार से अस्पताल ने खून की थैली उपलब्ध कराने को कहा था. उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अस्पतालों को ऐसे मरीजों को मुफ्त में खून चढ़ाने और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से करने के लिए सर्कुलर जारी करें.
निजी ब्लड सेंटर भी होगा अनिवार्यकानूनगो ने अपने पत्र में कहा, “थैलेसीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, खासकर बच्चों के लिए तो और भी बड़ी बात है. इसके लिए विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है.” उन्होंने पिछले साल जून में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के उस पत्र का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि “सभी सरकारी और निजी ब्लड सेंटर के लिए यह अनिवार्य है कि वे थैलेसीमिया के मरीजों को मुफ्त में खून की व्यवस्था करें.”
अध्यक्ष प्रियंकर कानूनगो ने ये भी कहा की इस बीमारी की विशेष देखभाल करने की जरूरत होती है. उन्होंने इसके बारे में राज्य सरकारों से अपील किया है कि वो अपने अस्पताल में इन नियमों का पालन करवाएं. साथ ही राज्यों से इस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 



Source link

You Missed

Rahul Gandhi jumps into muddy waters, interacts with fishermen during poll campaign in Bihar's Begusarai
Top StoriesNov 2, 2025

राहुल गांधी ने बिहार के बेगूसराय में चुनावी अभियान के दौरान मछुआरों के साथ मिलकर मैलीन जल में कूदकर मतदाताओं के साथ जुड़ाव बढ़ाया

बिहार में चुनावी माहौल में बेगूसराय के मछुआरों के साथ जुड़ने के लिए, लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल…

President Murmu lauds 64% female graduates at Patanjali University
Top StoriesNov 2, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू ने पाटंजलि विश्वविद्यालय में 64% महिला स्नातकों की प्रशंसा की

राष्ट्रपति ने योग के संस्थापक महर्षि पाणिनि को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने योग के माध्यम से मन को शुद्ध…

Scroll to Top