नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ से आर्थिक संकट दूर होता है, सुख समृद्धि मिलती है. हवन और कन्या भोजन भी जरूरी है
मिर्जापुर : नवरात्रि मां दुर्गा की अराधना के लिए विशेष माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की भक्त पूजन-अर्चन करते हैं. अगर आप घर से आर्थिक दरिद्रता को दूर करना चाहते हैं तो माँ दुर्गा के सप्तशती का पाठ करें. 108 पाठ करने से आर्थिक संकट दूर होता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है. मां दुर्गा के सूक्त का पाठ भी बेहद उत्तम माना गया है. दोनों पाठ करने से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं.
विंध्यधाम के विद्वान आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया कि नवरात्रि में मां दुर्गा की सबसे उत्तम पाठ में दुर्गा सप्तशती का पाठ है. इसके लिए सर्वाबाधा-विनिर्मुक्तो, धनधान्यसुतान्वितः, मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः. इस मंत्र से दुर्गा सप्तशती का 9 पाठ, 27 पाठ या 108 पाठ कर सकते हैं. यह पाठ करने के बाद हवन से पूर्णाहुति कराएं. हवन करने के बाद कन्या और ब्राह्मणों को भोजन कराएं. अगर का श्रृंगार करा सकते हैं तो वह भी कराएं. यह सबसे उत्तम रहेगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको धन-धान्य की प्राप्ति के साथ ही सुख-समृद्धि मिलेगी और ऐश्वर्य की प्राप्ति भी होगी.
करा सकते हैं सूक्त पाठ
आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के धाम में श्री सूक्त का भी पाठ करा सकते हैं. कम से कम 1600 पाठ कराएं और उसके बाद पूर्णिमा तिथि पर हवन करें. इससे कर्ज से मुक्ति मिलता है और आर्थिक संकट खत्म होता है. जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. नवरात्रि में ये दोनों ही पाठ बेहद ही खास है. अगर भक्त इन पाठों को घर पर भी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. विधि पूर्वक पूजन के बाद पाठ को करने से जरूर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और माँ हर कष्ट को हर लेती है.