तांडव करता मां काली के स्वरूप में कलाकार ।आगरा में राजा मंडी स्टेशन पर मां चामुंडा का एक प्राचीन और भव्य मंदिर है. हर साल राजा मंडी स्टेशन के बाहर माता का दरबार सजाया जाता है.काली माता का तांडव नृत्य भक्तों के लिए रखा गया है जिसमें बाहर से कलाकार आते हैं और माता काली के स्वरूप में तांडव करते हैं. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ इकट्ठा हुई.नवरात्रि स्पेशल:- आगरा में राजा मंडी स्टेशन पर मां चामुंडा का एक प्राचीन और भव्य मंदिर है. हर साल राजा मंडी स्टेशन के बाहर माता का दरबार सजाया जाता है .जहाँ हजारों की संख्या में हर रोज भक्त पहुंचते हैं .इसके साथ ही नवरात्रों में 9 दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. आज काली माता का तांडव नृत्य भक्तों के लिए रखा गया है जिसमें बाहर से कलाकार आते हैं और माता काली के स्वरूप में तांडव करते हैं. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ इकट्ठा हुई.
11 पंडितों के द्वारा 1111 के साथ हुई मां की आरतीमां चामुंडा के दरबार में हर रोज नवरात्रों में अलग तरह की और विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं अष्टमी के दिन 11 ब्राह्मणों के द्वारा 1111 दीपक की महाआरती की गई.जिसमें भक्तों ने एक साथ दीपक जलाकर माता की आरती उतारी. इसके साथ ही 8:00 बजे से यहां पर डांडिया का कार्यक्रम शुरू होता है. जो हर रोज चलता है जिसमें शहर की महिलाएं एवं युवतियां भाग लेती और जमकर थिरकते नजर आई.
भव्य और प्राचीन है मां चामुंडा का मंदिरराजा मंडी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर मां चामुंडा का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि मंदिर बेहद पुराना है और कई बार अंग्रेजों ने इस मंदिर को तोड़ने की कोशिश की थी. यहां पर रेलगाड़ी गुजारना चाहते थे लेकिन अंग्रेज अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये आखिरकार हार मानकर उन्हें रेलगाड़ी की पटरीयों को ही मोड़ना पड़ा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
41.80L set to be removed from voter list
Indore district recorded the highest number of proposed deletions. Of its total 28.67 lakh voters, more than 4.40…

