चंदौली. त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है. इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए अधिक समय मिलेगा. यह सुविधा कई महत्त्वपूर्ण रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के लिए उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को त्योहारों में बड़ी राहत मिलेगी.
इन ट्रेनों का ठहराव
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओऱ से उत्तर रेलवे के गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट किया गया है.
पूजा स्पेशल ट्रेनें
1. आनन्द विहार टर्मिनस से 21 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04096 आनन्द विहार टर्मिनस-पाटलिपुत्र स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 00.45 बजे पहुंचकर 00.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
2. पाटलिपुत्र से 22 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04495 पाटलिपुत्र-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 20.35 बजे पहुंचकर 20.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. हजरत निजामुद्दीन से 21 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04094 हजरत निजामुद्दीन-पटना स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचकर 11.45 बजे आगे के लिए जाएगी.
4. पटना से 22 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04093 हजरत निजामुद्दीन-पटना स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.50 बजे पहुंचकर 23.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. आनन्द विहार टर्मिनस से 20 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04458 आनन्द विहार टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 14.15 बजे पहुंचकर 14.20 बजे आगे जाएगी.
6. भागलपुर से 21 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04457 भागलपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 21.05 बजे पहुंचकर 21.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
7. नई दिल्ली से 20 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04456 नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.32 बजे पहुंचकर 23.37 बजे आगे बढ़ेगी.
8. धनबाद से 22 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04455 धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 05.02 बजे पहुंचकर 05.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
9. नई दिल्ली से 20 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04452 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 18.57 बजे पहुंचकर 19.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
10. हावड़ा से 22 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इसके अलावा11. नई दिल्ली से 29 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04454 नई दिल्ली-मानसी जं. स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 20.45 बजे पहुंचकर 20.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.12. मानसी से 01 अक्टूबर, 2025 से खुलने वाली 04453 मानसी जं.-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 02.10 बजे पहुंचकर 02.15 बजे आगे के लिए रवाना होगी.13. नई दिल्ली से 29 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04450 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.14. दरभंगा से 30 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04449 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 22.07 बजे पहुंचकर 22.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.15. नई दिल्ली से 01 अक्टूबर, 2025 से खुलने वाली 04098 नई दिल्ली-हसनपुर रोड स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 10.15 बजे पहुंचकर 10.20 बजे आगे जाएगी.16. हसनपुर रोड से 02 अक्टूबर, 2025 से खुलने वाली 04097 हसनपुर रोड-नई दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 17.33 बजे पहुंचकर 17.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.17. आनन्द विहार टर्मिनस से 29 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 16.15 बजे पहुंचकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी.18. सीतामढ़ी से 30 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04415 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 17.18 बजे पहुंचकर 17.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.19. दिल्ली से 02 अक्टूबर, 2025 से खुलने वाली 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.49 बजे पहुंचकर 23.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
बाकी ट्रेनें20. सीतामढ़ी से 03 अक्टूबर, 2025 से खुलने वाली 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.07 बजे पहुंचकर 23.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.21. आनन्द विहार टर्मिनस से 20 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 09.15 बजे पहुंचकर 09.20 बजे आगे जाएगी.22. जोगबनी से 21 सितम्बर, 2025 से खुलने वाली 04007 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 02.07 बजे पहुंचकर 02.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.23. आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 31 अक्टूबर, 2025 तक खुलने वाली 05580 आनन्द विहार टर्मिनस-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 05.45 बजे पहुंचकर 05.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.24. पूर्णिया कोर्ट से 19 सितम्बर से 31 अक्टूबर, 2025 तक खुलने वाली 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.40 बजे पहुंचकर 23.45 बजे प्रस्थान करेगी.25. आनन्द विहार टर्मिनस से 23 सितम्बर से 04 नवम्बर, 2025 तक खुलने वाली 05576 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 05.45 बजे पहुंचकर 05.50 बजे जाएगी.26. सहरसा से 24 सितम्बर से 05 नवम्बर, 2025 तक खुलने वाली 05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल गाजियाबाद स्टेशन पर 23.40 बजे पहुंचकर 23.45 बजे आगे जाएगी.