Uttar Pradesh

Navratri celebrations in the temples of Lucknow – News18 Hindi



नवरात्रि में लखनऊ के मंदिरों में पूजा अर्चना करते श्रद्धालुलखनऊ के मंदिरो में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है.नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों की भीड़ मंदिरो में उमड़ रही है. 1. लखनऊ के मंदिरो में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों की भीड़ मंदिरो में उमड़ रही है. कोरोना का असर फीका नजर आता दिख रहा है. भक्त माता के दर्शन के लिए लंबी लंबी कतारों में लग कर दर्शन प्राप्त कर रहें हैं.हालांकि मंदिरों में भीड़ इकठ्ठा ना हो इसलिए लाइन को जल्दी जल्दी आगे बढ़ाया जाता है. यह नजारा कैसरबाग के काली बाड़ी मंदिर और चौक में बने बाड़ी काली मंदिर में देखने को ज्यादा मिल रहा है क्यंकि यह प्राचीन मंदिरो में से एक है.

2. स्वास्थ्य विभाग नवरात्र, दशहरा व दिवाली के मद्देनजर कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लखनऊ में सोमवार से दोबारा फोकस सैपलिंग शुरू करेगा. यह सैम्पलिंग शहर व ग्रामीण इलाकों में लगने वाली साप्ताहिक बाजार, मिठाई की दुकानों, धार्मिक स्थलों पर होगी. इसके अलावा लोगों की भीड़ जुटने वाले स्थानों पर जांच होगी. आटो-टेम्पो व रिक्शा चालकों के नमूने लेकर जांच होगी.स्वास्थ्य विभाग को फोकस सैपलिंग के लिए डीएम से अनुमति मिल गई है.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से फोकस सैपलिंग में करीब आठ से दस हजार सैंपल लिए जाएंगे.

3. लखनऊ में 56 बिजली के नए उपकेंद्र बनेंगे. इसके तहत राजधानी के ट्रांसगोमती क्षेत्र में 30 और सिस गोमती क्षेत्र में 26 उपकेंद्र बनेंगे. साथ ही जर्जर लाइन और बिजली के पोल बदले जाएंगे. इसके अलावा बिजली उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. इसकी योजना आउटर रिंग रोड, डिफेंस कॉरिडोर और ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण होने के बाद लखनऊ में शहरीकरण का दायरा बढ़ने की उम्मीद देखते हुए बनायी जा रही है. इसको लेकर लेसा ने अगले पांच वर्षों के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इससे नव विकसित कॉलोनियों में बेहतर बिजली सप्लाई पहुंचाई जाएगी. मध्यांचल निगम के निर्देश पर लेसा ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है. लेसा अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार की रिवैंप योजना के तहत तीन चरणों में काम किया जाएगा. इसमें करीब पांच हजार करोड़ की लागत आयेगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.lucknow city Lucknow news



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top