Sports

Navneet kaur assures of spot in olympics indian women hockey team to play in qualifiers | भारतीय महिला हॉकी टीम को कब मिलेगा Olympics गोल्ड? क्वालिफायर से पहले गरजीं नवनीत



Indian Women Hockey Team in Olympic Games : आक्रामक मिडफील्डर नवनीत कौर (Navneet Kaur) को भरोसा है कि भारतीय महिला हॉकी टीम लगातार तीसरी बार ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में जगह बनाने में कामयाब होगी. भारतीय महिला टीम ने अभी तक ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल नहीं जीता है. 
नवनीत कौर को भरोसाभारत की अटैकिंग मिडफील्डर नवनीत कौर ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम लगातार तीसरी बार ओलंपिक कोटा हासिल करने को लेकर आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि रांची की परिस्थितियों की जानकारी 8 टीम के हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर से पहले मेजबान टीम को अच्छी स्थिति में रखेगी. सविता पूनिया के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पिछले साल नवंबर में रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंधा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. मेजबान टीम ने फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर प्रतियोगिता में अपना लगातार दूसरा खिताब जीता था.
पिच से अच्छी तरह वाकिफ है टीम
नवनीत ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा, ‘रांची में जल्दी पहुंचने से हमें मुख्य पिच (मैदान) पर कुछ सेशन की प्रैक्टिस का मौका मिला और इससे हमें मौसम के अनुकूल ढलने में भी मदद मिली. हम महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी इस स्थल पर खेल चुके हैं, इसलिए पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं.’ तोक्यो ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम ने परिस्थितियों को समझने के लिए लगभग एक सप्ताह बिताया. भारतीय टीम ने खूंटी जिले के कुछ और स्थलों पर भी प्रशिक्षण लिया.
अमेरिका के खिलाफ मैच से शुरू होगा अभियान
नवनीत ने कहा, ‘हमने खूंटी जिले में भी जाकर प्रशिक्षण लिया जो हमारे कुछ साथियों का घर है और उन बच्चों के चेहरे पर उत्साह देखना अविश्वसनीय था जो हमारी हौसलाअफजाई करने आए थे.’ भारत को पूल बी में रखा गया है और वह अपना अभियान शनिवार को अमेरिका के खिलाफ शुरू करेगा. इसके अगले दिन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. एक दिन के आराम के बाद 16 जनवरी को भारत का मुकाबला इटली से होगा. पूल-ए में वर्ल्ड नंबर-5 जर्मनी, एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन जापान, चिली और चेक गणराज्य को जगह मिली है.
ऐसा है फॉर्मेट
हर पूल से टॉप-2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी और टॉप-3 में रहने वाली टीमों को पेरिस ओलंपिक-2024 में जगह मिल जाएगी. सेमीफाइनल 18 जनवरी को होंगे जबकि फाइनल और ब्रॉन्ज मेडल का प्ले ऑफ मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट शुरुआत में से चीन में होना था लेकिन चीन की महिलाओं के पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई करने के बाद हॉकी इंडिया ने एफआईएच (FIH) से प्रतियोगिता को भारत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था. (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

Over 54 Lakh Children Vaccinated
Top StoriesDec 21, 2025

Over 54 Lakh Children Vaccinated

Amaravati: The Andhra Pradesh government on Sunday conducted the Pulse Polio programme across the state, administering the life-saving…

Scroll to Top