क्रिकेट के मशहूर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने IPL 2025 के समापन के बाद अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 का चयन किया है, जिसमें उन्होंने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने पंजाब किंग्स और फाइनल तक ले जाने वाले श्रेयस अय्यर या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले रजत पाटीदार को अपनी इस प्लेइंग-11 का कप्तान नहीं बनाया. नवजोत सिंह सिद्धू ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एक दिग्गज बल्लेबाज को कप्तान चुना है.
पाटीदार या अय्यर नहीं को नहीं बनाया कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर इतिहास में पहली बार ट्रॉफी उठाई. रजत पाटीदार की कप्तानी ने आरसीबी ने यह करिश्मा किया. आरसीबी को खिताबी जीत दिलाने वाले पहले पाटीदार RCB के पहले कप्तान बने. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कप्तानी के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया.
पंजाब की टीम IPL में पहली ट्रॉफी जीतने के लिए संघर्ष करने वाली टीमों में से एक है. हालांकि, 2025 में इस टीम के पास मौका था, लेकिन सपना अधूरा ही रह गया. श्रेयस ने उनके लिए कमाल किया और पंजाब को फाइनल में जगह जरूर दिलाई, लेकिन खिताब से चूक गए. ये दो आईपीएल -2025 के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे. हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी चुनी प्लेइंग-11 में एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया.
नवजोत सिंह सिद्धू ने इन्हें बनाया कप्तान
सिद्धू ने अपनी टीम का कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा को बनाया है. मुंबई इंडियंस के इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में कुछ शानदार पारियां खेलीं. सिद्धू का यह फैसला चौंकाने वाला इसलिए है, क्योंकि रोहित शर्मा अब मुंबई की कप्तानी नहीं संभाल रहे हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने IPL 2024 से पहले कप्तानी के रोल से मुक्त करते हुए हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी. सिद्धू ने रोहित के नेतृत्व कौशल, उनकी चैंपियन मानसिकता और मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब दिलाने के अनुभव को इसका कारण बताया.
इन खिलाड़ियों को भी जगह
सिद्धू की टीम में विराट कोहली और जोस बटलर भी शामिल हैं. श्रेयस अय्यर को नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में चुना, जबकि निकोलस पूरन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे. पांड्या ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल सिद्धू की टीम में जगह बनाने में सफल रहे. क्रुणाल ने सीजन के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था. उन्होंने इस खिताबी जंग में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में तीन तेज गेंदबाज हैं. प्रसिद्ध ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती. नूर अहमद ने 24 विकेट लिए. वह सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.
नवजोत सिंह सिद्धू की IPL 2025 की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड.
Who Is Riley Keough? 5 Things About Lisa Marie Presley’s Daughter – Hollywood Life
View gallery Image Credit: WireImage Riley Keough is part of Hollywood royalty as the daughter of the late…

