नई दिल्ली: भारतीय टीम कभी पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती थी, लेकिन मौजूदा समय में भारत के पास खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं, जिसने सारी दुनिया के सभी बल्लेबाज खौफ खाते हैं. इस समय भारत की पेस बैट्री सभी टीमों से मजबूत है और टीम इंडिया ने इन तेज गेंदबाजों के दम पर ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में झंडा बुलंद किया है, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है, जिसे सेलेक्टर्स और कप्तान नजरअंदाज कर रहे हैं.
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका
पिछले साल ने भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर सीरीज 2-1 से जीती थी. इस सीरीज में एक गेंदबाज ने बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी की थी जी हां हम बात कर रहे हैं नवदीप सैनी की. नवदीप सैनी अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. उनकी गेंदों को खेलना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए भी आसान नहीं था.
भारत को जिताए कई मैच
नवदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया था और टी20 भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल किया था. नवदीप अपनी स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते हैं. अपने पहले ही टी20 मैच में सैनी ने तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें कीरोन पोलार्ड का बड़ा विकेट शामिल था. नवदीप ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट में 4 विकेट, 8 वनडे मैचों में 6 विकेट और 11 टी20 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक रहती है.
बन सकते हैं बुमराह-शमी के साथी
जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में भारतीय गेंदबाजी आक्रामण के अगुवा रहे हैं. वहीं, मोहम्मद शमी ने उनका भरपूर साथ निभाया है. नवदीप सैनी तीनों ही फॉर्मेट में इन दोनों के बेहतरीन साथी बन सकते हैं. उनमें बुमराह जैसी यॉर्कर फेंकने की क्षमता, तो वहीं, शमी जैसी गेंदबाजी में वैरियेशन शामिल हैं. वह धीमी गति की गेंदों पर बल्लेबाजों को बहुत ही शानदार तरीके से आउट करते हैं.
सीनियर्स पर बीसीसीआई को भरोसा
टी-20 इंटरनेशनल फॉमेट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट, मोहम्मद शमी ने 12 मैचों में 12 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने महज 21 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने अपनी जगह पक्की कर ली है. नवदीप की जगह टीम में बहुत ही मुश्किल से बन पा रही है.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

