Sports

navdeep saini not played single match in ipl 2023 sanju samson rajasthan royals career may be finished | अब संजू सैमसन पर टिकी इस खिलाड़ी की उम्मीद, मौका नहीं दिया तो लेना पड़ जाएगा संन्यास!



Rajasthan Royals vs Punjab Kings, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच (RR vs PBKS) आईपीएल-2023 का 8वां मुकाबला आज यानी बुधवार को खेला जाना है. ये मैच गुवाहाटी में होगा जो राजस्थान टीम का दूसरा होम ग्राउंड है. इस बीच एक खिलाड़ी को अपनी बारी का इंतजार है. उन्हें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन से उम्मीदें हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
राजस्थान ने किया विजयी आगाज
धुरंधर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में जीत से आगाज किया. उसने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से मात दी. इस जीत से राजस्थान टीम के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भी भरा है. पिछले साल के उप विजेता राजस्थान रॉयल्स ने के लिए उस मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर के अलावा संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जड़े थे. टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (17 रन पर 4 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर 2 विकेट) ने भी शानदार प्रदर्शन किया था.
इस खिलाड़ी को मौका का इंतजार
इस बीच संजू ने पिछले मैच में नवदीप सैनी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा. बाद में उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया और 2 ओवर गेंदबाजी की. वह बेहद महंगे साबित हुए और 2 ओवर में ही उन्होंने 34 रन लुटा दिए. नवदीप फील्डिंग के दौरान भी नजर आए. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर संजू इस पेसर पर भरोसा करेंगे या नहीं. क्या उन्हें मौका दिया जाएगा या पिछली खराब गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें इंतजार ही करना होगा. 
टीम इंडिया से भी बाहर
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 वर्षीय सैनी पिछले करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. नवदीप ने टेस्ट में दो, वनडे में 6 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 विकेट झटके हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान भारतीय टीम की जर्सी में देखा गया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top