Sports

Navdeep Saini Not included in Team India playing 11 on West Indies tour | IND vs WI: हाय रे किस्मत! 2 साल बाद टीम इंडिया में हुई थी वापसी, लेकिन बेंच पर ही निकल गई पूरी टेस्ट सीरीज



India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया की ये पहली सीरीज है. इस सीरीज में टीम इंडिया कई युवा खिलाड़ियों के साथ उतरी है, जिसमें से कुछ को खेलने का मौका भी मिला है. लेकिन कप्तान रोहित ने इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जिसने 2 साल बाद भारतीय टेस्ट टी में वापसी की थी.
2 साल बाद भी प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह
इस सीरीज में 4 ऐसे खिलाड़ी रहे जोकि बेंच पर ही बैठे रहे. इस लिस्ट में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शामिल हैं. चोट लगने और कुछ समय के लिए टीम से बाहर होने पर नवदीप सैनी के करियर को ऐसा ब्रेक लगा था कि 2 साल के बाद उनकी वापसी हुई. लेकिन वह सीरीज के दोनों ही मैचों की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे. उम्मीद थी कि इस सीरीज के दूसरे मैच में सैनी खेल सकते हैं, लेकिन रोहित ने तीसरे पेसर के तौर पर मुकेश कुमार को शामिल करने का फैसला किया.
तीनों फॉर्मेट में बने टीम इंडिया का हिस्सा
नवदीप ने 2019 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. नवदीप सैनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैच में उन्होंने 4, वनडे में 6 और टी20 में कुल 13 विकेट लिए हैं. वहीं, उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था. नवदीप ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था. दिसंबर 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू भी कर लिया और साल 2021 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवदीप सैनी को पहली बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला.
इन गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में मिली जगह
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे इस मैच में बतौर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं. वहीं, बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top