Uttar Pradesh

नौसेना का भगौड़ा सैनिक है मोनू कुमार, कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक कांड में यूपी STF ने किया गिरफ्तार



शाश्वत सिंह/झांसी :17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. झांसी में एसटीएफ ने दो मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी अभ्यर्थियों से पेपर देने और सॉल्व करवाने के बदले 8 लाख रुपए की डील कर रहे थे.

जानकारी अनुसार, नोएडा के एक मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम झांसी पहुंची और जांच शुरू किया. दोपहर 3:30 बजे दो आरोपी दो गाड़ियों में पकड़े गए. इनके पास से एक फॉर्च्यूनर, एक स्कॉर्पियो, एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, 3 मोबाइल आदि बरामद किया गया हैं.

15 फरवरी को मिली थी सूचनाएसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मुखबिर की सूचना पर जांच शुरू कर दी गई थी. 15 फरवरी को यह सूचना मिली थी की एक सॉल्वर गैंग झांसी में सक्रिय है. शामली के गड़ी रामकौर गांव निवासी मोनू कुमार और बिहार के नालंदा निवासी रजनीश रंजन को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा. इनकी टीम के अन्य साथी फरार हैं. यह सॉल्वर गैंग काफी लंबे समय से सक्रिय था और यूपी की अलग-अलग भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने की फिराक में था.

कोचिंग की तैयारी धंधे में हुआ शामिलएसटीएफ ने बताया कि इनके पास से भर्ती परीक्षा के लिए 10 एडमिट कार्ड और पहचान पत्र बरामद हुए हैं. पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी मोनू कुमार 2010 में भारतीय नौसेना में भर्ती हुआ था. उड़ीसा में इसकी ट्रेनिंग हुई. ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी पर आया लेकिन फिर नौकरी पर नहीं लौटा. ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी पर आया था और फिर वापस नौकरी पर नहीं गया. इसके बाद 2015 में बीए में प्रवेश लिया था और साथ ही मुखर्जीनगर में एसएससी की तैयारी के लिए कोचिंग करने लगा था. कोचिंग के दौरान ही उसकी मुलाकात मथुरा के मोनू पंडित से हुई, जो परीक्षा में धांधली कराता था. इसके बाद मोनू पंडित के साथ मिलकर ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने में शामिल हो गया.

8 से 10 लाख में हुई डीलआरोपी मोनू कुमार ने इससे पहले भी कई परीक्षाओं में इस सॉल्वर गैंग ने अभ्यर्थियों से पैसे लिए थे. झांसी में ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा कराने के लिए इन्होंने एक लैब भी बनाई थी. पुलिस की परीक्षा में प्रत्येक कैंडिडेट से पेपर आउट करवाने के लिए 8 से 10 लाख रुपए तय किए गए थे.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 22:36 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top