Uttar Pradesh

नौकरी, सुरक्षा, घर… राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्नाव रेप पीड़िता ने की तीन मांग

Last Updated:December 24, 2025, 23:55 ISTUnnao Rape Case Kuldeep Sengar Bail: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्नाव रेप की पीड़िता से मुलाकात की. पीड़िता का परिवार कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है. परिवार का आरोप है कि कुलदीप के बाहर आने पर उनकी जान को खतरा हो सकता है.उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे राहुल गांधी.Unnao Rape Case News Live: उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को जबसे दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दी है, बवाल मचा हुआ है. पीड़िता की मां ने इंडिया गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया. इस बीच अब जानकारी आ रही है कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पीड़िता से मुलाकात कर सकते हैं. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

राहुल गांधी से मुलाकात पर क्या बोली पीड़िताउन्नाव रेप पीड़िता ने राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कहा कि राहुल भैया का फोन आया और मिले. राहुल जी ने न्याय का आश्वासन दिया है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात हुई. पीएम, गृह मंत्री और राष्ट्रपति से मिलने की गुहार लगाई है. राहुल गांधी हमको न्याय दिलाकर रहेंगे.

उन्नाव रेप पीड़िता से सोनिया गांधी ने भी की मुलाकातराहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उन्नाव रेप पीड़िता के साथ उनकी मां और दो बहनें मौजूद थीं. इसके अलावा सोनिया गांधी ने भी मुलाकात की. सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भ्याना भी साथ में थीं.

पीड़िता ने राहुल गांधी से की तीन मांगउन्नाव रेप पीड़िता ने बुधवार की देर शाम को राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान पीड़िता ने तीन प्रमुख मांग रखी. पीड़िता ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट में सेंगर के खिलाफ मुकदमा लड़ने के लिए एक शीर्ष वकील उपलब्ध करायाजाए. राहुल गांधी ने इस पर सहमति जताई और मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा पीड़िता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताते हुए किसी कांग्रेस-शासित राज्य में स्थानांतरण कराने का अनुरोध किया. राहुल गांधी ने इसमें भी मदद करने का भरोसा दिलाया. पीड़िता के पति ने बेहतर नौकरी दिलाने का अनुरोध किया. राहुल गांधी ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया. इस मुलाकात में सोनिया गांधी जी भी मौजूद थीं. दोनों नेताओं ने उन्नाव पीड़िता और उसके परिवार को आश्वस्त किया कि न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे अपनी पूरी क्षमता से हर संभव प्रयास करेंगे.

‘मैं सबसे मिलना चाहती हूं…’राहुल गांधी के आवास के बाहर पहुंची पीड़िता ने कहा, ‘उनसे मिलना है, सारी दुख तकलीफ बताना है.मेरे साथ क्या हुआ है. मै प्रधानमंत्री, अमित शाह और राष्ट्रपति से मिलना चाहती हूं. मैं सबको अपना दुख तकलीफ बताना चाहती हूं.’

#WATCH | Delhi: 2017 Unnao rape case victim, and women activist Yogita Bhayana, reach 10 Janpath, the residence of Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi.
The victim says, “We just want to meet them and tell them what we are going through. I also want to meet the… pic.twitter.com/Va1DgcWDcd

Source link

You Missed

Scroll to Top