Health

natural beauty tips for thick eyebrows and eyelashes know how to apply samp | Natural Beauty Tips: आइब्रोज और पलकों को घना बना देंगी ये खास चीजें, तरीका है बेहद आसान



चेहरे की खूबसूरती में हर एक चीज का अपना महत्व है. हमारी पलकें और आइब्रो बेशक बहुत छोटा हिस्सा होती हैं, लेकिन इनके बिना चेहरे का आकर्षण कुछ भी नहीं है. चेहरे पर घनी आइब्रो और पलकें सिर्फ आंखों की ही नहीं, बल्कि पूरे चेहरे की सुंदरता बढ़ाती हैं. हल्की आइब्रो और पलकों को घना बनाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आपका पार्लर में होने वाला खर्चा हमेशा के लिए बच जाएगा.
Thick Eyelashes and Eyebrows: पलकों और आइब्रो को घना कैसे बनाएंअपनी पलकों और आइब्रो को घना बनाने के लिए आप निम्नलिखित घरेलू उपाय अपना सकते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: remove dark underarms: 5 मिनट में कैसे दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन, बस इस चीज को रगड़ लें
पेपरमिंट सीरमपेपरमिंट सीरम में मौजूद पोटैशियम, आयरन और फोलेट जैसे तत्व पलकों और आइब्रो को घना बनाने में मदद कर सकते हैं. साथ ही इससे बाल झड़ने भी कम होने लगते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में आधा कप पानी डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें मुट्ठीभर पुदीने के पत्ते डालकर उबालें. अब इसमें 4-5 बूंद ऑलिव ऑयल डालकर 5 मिनट तक उबालें. इसके बाद मिश्रण को धीमी आंच पर रखकर ढक्कर से ढक दें. 2-3 मिनट बाद गैस बंद करके इसे ठंडा कर लें. मिश्रण को जार में निकाल लें और बिल्कुल सामान्य होने पर पलकों और भौहों पर अच्छी तरह लगाएं. ध्यान रहे कि यह आंखों के अंदर ना जाए.
ये भी पढ़ें: Remove Dark Circles: आंखों पर ये चीज लगाने से गायब हो जाएंगे डार्क सर्कल (काले घेरे), जानें तरीका
रोजमेरी सीरमरोजमेरी की मदद से बालों को मोटा और घना किया जा सकता है. इससे पलकों और आइब्रो के बालों का विकास तेजी से होने लगता है. इस उपाय को अपनाने के लिए आप आधा कप पानी में थोड़ा रोजमेरी एसेंशियल ऑयल डालकर उबालें. जब एसेंशियल ऑयल का रंग पानी में अच्छी तरह मिल जाएं और पानी आधा रह जाए, तो गैस बंद करके पानी को एक जार में छानकर निकाल लें. अब इसमें कैस्टर ऑयल, मस्करा वैंड को मिलाएं और आई लैशेज व आइब्रोज पर लगाएं.
करी पत्ता सीरमआइब्रोज और पलकों को घना बनाने के लिए करी पत्ता भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप एक बर्तन में आधा कप पानी डालकर उबालें. फिर इसमें मुट्ठीभर करी पत्ता डालकर 5 से 7 मिनट तक उबालें. इस मिश्रण को ठंडा करके जार में छान लें और विटामिन ई की कुछ बूंदे डालकर आइब्रो और पलकों पर लगाएं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

PM Modi pays tribute to Manipur heroes; Kuki-Zo Council submits memorandum over 'separate administration' demand
Top StoriesSep 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के वीरों को श्रद्धांजलि दी; कुकी-ज़ो council ने ‘विशिष्ट प्रशासन’ की मांग के लिए मेमोरेंडम प्रस्तुत किया

इम्फाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय सुरक्षा में मणिपुर के योगदान…

Locals express displeasure over PM Modi's speech in Manipur
Top StoriesSep 14, 2025

मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर स्थानीय लोगों ने व्यथा व्यक्त की

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान लोगों की प्रतिक्रियाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई जगहों…

Scroll to Top