मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सीनियर स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने कहा कि उनका लॉन्ग टर्म टारगेट भारत में टेस्ट सीरीज जीत में ‘बड़ी भूमिका’ निभाना है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर लगातार दो टेस्ट सीरीज (2018-19 और 2020-21) सहित पिछली 3 सीरीजों में जीत दर्ज की है.
‘बदला’ लेने को बेकरार लियोन
ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए पिछली बार 2017 में भारत का दौरा किया था. उसे इस साल अक्टूबर में भारत आना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी और फिर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की वजह से प्रोग्राम में बदलाव हुआ है. नाथन लियोन 20 नवंबर को 34 साल के हो जाएंगे. उन्हें 2023 में भारत दौरे पर खेलने की उम्मीद है. इसी को लेकर वो प्लान बना रहे हैं.
भारत में टेस्ट सीरीज जीतने की ख्वाहिश
नाथन लियोन ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘मेरे बड़े टारगेट्स में से एक ये है कि मैं उस ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जो भारत में टेस्ट सीरीज जीत सके. मुझे लगता है कि मैं इसमें भी बड़ा रोल निभा सकता हूं. यह निश्चित रूप से मेरे बड़े लक्ष्यों में से एक है. मुझे लगता है कि ये टीम के हिसाब से भी बड़े लक्ष्यों में से एक है। मेरा इस पर बहुत ज्यादा ध्यान है.’
इस उम्र में भी क्रिकेट की भूख
नाथन लियोन अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगे. यह उनका आखिरी एशेज सीरीज हो सकती है लेकिन इस स्पिनर ने कहा कि खेल को लेकर उनकी भूख कम नहीं हुई है और उन्हें ऐसा कोई कारण नहीं लगता कि वह 2025 (एशेज) में नहीं खेल सकते.
2025 तक खेलने का प्लान
नाथन लियोन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो , मुझे कोई वजह नहीं दिख रही है कि मैं उस वक्त (2025) नहीं खेल सकता.’ टेस्ट में 400 विकेट के आंकड़े के करीब पहुंच चुके लियोन ने कहा, ‘ मैंने पहले दिन से ही हमेशा यह कहा है, अगर सुबह उठने के बाद मैं खुद को बेहतर करने के लिए प्रेरित नहीं कर पाता हूं तो मुझे खेल को अलविदा कहने की जरूरत है.’
रिटायरमेंट का इरादा नहीं
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने आखिर मे कहा, ‘लेकिन अब मैं सुबह उठता हूं तो यह (खेलने की) भूख और ज्यादा रहती है. मैं आने वाले मैचों की तैयारी कर रहा हूं. मैं खेल को अलविदा कहने के करीब नहीं हूं.’

Gujarat cyber cops bust Chinese cyber gang’s SIM racket; two arrested
AHMEDABAD: Gujarat Police’s Ahmedabad cyber crime branch busted a major cross-border scam, arresting two men who supplied thousands…