Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में लियोन ने 4 विकेट झटके. जैसे ही उन्होंने इस पारी में तीसरा विकेट झटका, वह टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कर्टनी वॉल्श से आगे निकल गए. नाथन लियोन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 521 विकेट हो गए हैं, जबकि वॉल्श ने अपने टेस्ट करियर में 519 विकेट चटकाए थे.
128वें मैच में 7वें नंबर पर पहुंचेनाथन लियोन ने अपने 128वें टेस्ट मैच में कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा. वह 128वें मैच में दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बने हैं. कर्टनी वॉल्श ने 519 विकेट पूरे करने के लिए 132 मैच खेले थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल, स्कॉट कुग्गेलिन, मैट हेनरी और टिम साउदी को नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया. टेस्ट क्रिकेट में लियोन का अब तक का सफर शानदार रहा है. टेस्ट मैचों में कुल 32,489 गेंदें फेंक चुके लियोन ने कभी भी नो-बॉल नहीं फेंकी है, जो उनकी सटीकता और कंट्रोल को दर्शाता है.
दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन – 800 विकेट शेन वॉर्न – 708 विकेट जेम्स एंडरसन – 698* विकेटअनिल कुंबले – 619 विकेटस्टुअर्ट ब्रॉड – 604 विकेटग्लेन मैक्ग्रा – 563 विकेटनाथन लियोन – 521* विकेटकर्टनी वॉल्श – 519 विकेटरविचंद्रन अश्विन – 507* विकेट

No Unity With Those Celebrating Kirk’s Killing
WASHINGTON: Vice President JD Vance said Monday while hosting Charlie Kirk’s radio show that he is “desperate” for…