Health

Natarajasana Health Benefits know here How to do natarajasana brmp | Natarajasana Benefits: रोज उठकर करें ये आसन, पेट संबंधी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, तनाव भी होगा दूर



Natarajasana Benefits: योग का जीवन में अपना महत्व है. कहते हैं कि जिस ने योग को अपने जीवन में उतार लिया वह हमेशा निरोग रह सकता है. योगाचार्य कहते हैं कि मानसिक और शारीरिक सेहत को तंदुरुस्त बनाने के लिए सुबह उठकर योग करना एक अच्छा विकल्प है. इससे शरीर की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नटराज आसन के फायदे. 
क्या है नटराज आसन (What is Natarajasana)नटराज आसन 3 शब्दों से मिलकर बना है- नट, राज और आसन. नट का मतलब होता है नृत्य वहीं राज का अर्थ होता है राजा और आसन का अर्थ होता है मुद्रा. यह आसन मुख्य तौर पर खड़े होकर ही किया जाता है.
नटराज आसन करने की विधि (How to do Natarajasana)
सबसे पहले जमीन पर मैट बिछाएं और उस पर खड़े हो जाएं
अब सबसे पहले अपने बाएं पैर को पीछे उठाएं
 घुटने को मोड़ें और बाएं हाथ की मदद से  पैर के पंजे को पकड़ें
नजरों को सामने की तरफ केंद्रित करें और दाएं पैर से संतुलन बनाने की कोशिश करें
अपने दाएं हाथ को सीधा रखें और उसे कंधे की सीध में रखने की कोशिश करें
बाएं पैर को जितना ऊपर ले जा सके उतना ऊपर तक लेकर जाएं
इस स्थिति को नटराज स्थिति कहते है
आप अपनी क्षमता के अनुसार भी समय निर्धारित कर सकते हैं
अब गहरी लंबी सांस लें और अपने शरीर को स्थिर रखने की कोशिश करें
पुरानी अवस्था में आने के लिए सबसे पहले बाएं पैर को नीचे रखें
अब अपने बाएं हाथ को भी नीचे लेकर आएं
इसी प्रकार यही प्रक्रिया दूसरे पैर से भी दोहराएं
नटराजासन के अभ्यास से मिलने वाले फायदे (Benefits of practicing Natarajasana)
इसका नियमित अभ्यास शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी यानि लचीलापन बढ़ता है.
इसके अभ्यास से चेस्ट ओपनिंग बेहतर होती है, जिससे फेफड़ों पर बेहतर प्रभाव पड़ता है.
इस योगासन का अभ्यास  हिप फ्लेक्सर्स को खोलने में सहायता कर सकता है.
नटराज आसन करने से शरीर तनाव और चिंता से दूर रहता है.
डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी परेशानियों से राहत पाने में मददगार साबित हो सकता है.
पेट की समस्याओं जैसे कब्ज, पेट की गैस, एसिडिटी आदि से आराम मिलता है.
बॉडी पॉश्चर बेहतर बनाने में भी ये आसन मदद कर सकता है
नटराज आसन करने के दौरान बरतने वाली सावधानियां
मानसिक समस्या जैसे चक्कर, सर दर्द आदि होने पर भी न करें
शरीर में सर्जरी या किसी प्रकार का ऑपरेशन हुआ है तो इसे न करें
जिन लोगों को कमर दर्द या फिर गर्दन में दर्द है वे इसे न करें
जिन लोगों को घुटनों में दर्द रहता है वे भी इस आसन को न करें.
आपको इन बीमारियों से बचाता है चुकंदर जूस, चेहरे पर बढ़ जाती है चमक, जानिए इसके 6 जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है​.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Priyanka Gandhi hits campaign trail, tears into BJP’s ‘fake nationalism to win polls’
Top StoriesNov 2, 2025

प्रियंका गांधी ने चुनावी अभियान की शुरुआत की, भाजपा के ‘चुनाव जीतने के लिए नकली राष्ट्रवाद’ पर निशाना साधा

बिहार में केंद्र सरकार का हाथ: प्रियंका गांधी ने नीतीश कुमार पर लगाया आरोप पटना: कांग्रेस सांसद प्रियंका…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का वृषभ राशिफल : आज व्याघात योग का संयोग, वृषभ राशि वालों को मिलेगा पार्टनर, इस दाल का करें दान – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 2 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए खुशियों से भरा रहेगा रविवार आज…

Scroll to Top