Uttar Pradesh

Narayan Sakar Hari hathras incident women devotee says he is like husband

आगरा: 2 अप्रैल को हाथरस में विश्व साकार हरि बाबा के सत्संग में भगदड़ से 122 लोगों की मौत हो गई थी. इसी घटना के बाद से साकार हरि बाबा उर्फ सूरजपाल चर्चाओं में आए. विश्व साकार हरि बाबा के समागम में ज्यादातर महिलाएं शिरकत करती हैं. महिलाओं पर बाबा का जादू सिर चढ़कर बोलता है.

हाथरस हादस के बाद भी केदार नगर की महिलाएं अब भी साकार हरि को भगवान मानती हैं. बता दें कि ये वहीं इलाका है जहां पर बाबा ने शुरुआती दिनों में प्रवचन दिए थे. यहां हजारों की तादाद में महिलाएं बाबा की भक्त हैं. बाबा की भक्ति पर अटूट विश्वास रखती हैं. ये महिलाएं बाबा को अपना मन का पति मानती हैं.

क्या होता है मन का पति ?केदार नगर बाबा के आश्रम की चौखट पर माथा टेकने आयी पुष्पा देवी बताती हैं कि 20 साल से वह बाबा की भक्त हैं. वो बाबा को सब कुछ मानती हैं. बाबा की वजह से उनका घर बार सब ठीक हो गया. यहां तक कि उनकी बीमारी तक ठीक हो गई . उन्होंने कहा, ‘बाबा को अब मैं मन का पति मानती हूं. तन का पति वो है जिसके साथ उनकी शादी हुई है. वह केवल शाररिक रूप से उनका पति है . लेकिन आत्मा से बाबा साकार हरि ही मेरे पति परमेश्वर हैं’. इस तरह की बात वहां आई कई महिलाओं ने कैमरे पर कही.

बाबा के सत्संग में क्या सुनती हैं महिलाएं ?केदार नगर साकार हरि बाबा के मकान के बाहर माथा टेकने पहुंची महिलाओं से जब न्यूज़ 18 लोकल ने बात की और उनसे पूछा कि वह बाबा के सत्संग में कब से जुड़ी है और क्या उन्हें पसंद है? तो बाबा से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि बाबा की वाणी उन्हें बेहद प्रभावित करती हैं. उनके वचन अच्छे लगते हैं. उनके सत्संग में जाना अच्छा लगता है.

बाबा की भक्ति का खुमार…इस महिला ने आगे कहा, ‘हम 20 सालों से उनसे जुड़े हैं. बाबा की वजह से घरों में बदलाव आया है’. बाबा की एक महिला अनुयायी ने तो यहां तक दावा कर दिया कि जब उसका कोई साथ नहीं दे रहा था, घर गृहस्थी खराब चल रही थी .तब वह बाबा के सत्संग में गई और सब कुछ ठीक हो गया. उनकी बीमारी ठीक हो गई . घर बार काम काज सब ठीक हो गया. बाबा की भक्ति का खुमार ज्यादातर महिलाओं पर है. बाबा के समागम में ज्यादातर विशेष वर्ग की महिलाएं शिरकत करती हैं.
Tags: Hathras news, Local18FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 14:19 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top