‘नाना पर जो आरोप…’, इंसानी खोपड़ी का सूप पीने वाले कोलंदर का नाती बोला- अब जेल से बाहर आना चाहिए

admin

authorimg

Last Updated:May 23, 2025, 19:05 ISTSerial Killer Raja Kolandar: सीरियल किलर राजा कोलंदर और उसके साथी बच्छराज कोल को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर कोलंदर के नाती का बयान सामने आया है. सीरियल किलर राजा कोलंदर की तस्वीर. प्रयागराज. सीरियल किलर और नरपिशाच नाम से बदनाम राम निरंजन उर्फ राजा कोलंदर और बच्छराज कोल को लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने सजा सुनाई है. लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने 25 साल पुराने डबल मर्डर केस उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों दोषियों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. यह सजा मनोज कुमार सिंह और ड्राइवर रवि श्रीवास्तव की हत्या के मामले में दी गई है. वहीं अब नाना कोलंदर की सजा पर नाती शशांक का बयान सामने आया है.

दरअसल, राजा कोलंदर और बच्छराज कोल के खिलाफ वर्ष 2000 में लखनऊ के नाका हिंडोला थाने में अपहरण और जीप लूट की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. सजा के बाद न्यूज18 की टीम राजा कोलंदर के नैनी स्थित गंगानगर आवास पर पहुंची, जहां सन्नाटा पसरा हुआ था. घर पर कोलंदर की पत्नी फूलन देवी, दोनों बेटे अदालत और जमानत के साथ बहुएं, पोते-पोतियां रहती हैं. लेकिन उस समय घर पर केवल उसकी बेटी आन्दोलन का बेटा, यानी नाती शशांक ही मौजूद था.

शशांक बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. उसने बताया कि उसके नाना को एक और मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. इस बात की जानकारी उसे मीडिया से मिली है. हालांकि उसने बताया कि राजा कोलिंदर की पत्नी यानि उसकी नानी फूलन देवी घर पर मौजूद नहीं हैं. उसके दोनों मामा भी केस के सिलसिले में वकील के पास गए हैं. शशांक बीएससी आनर्स की पढ़ाई कर रहा है. उसके मुताबिक उसके नाना 25 साल से जेल में है. हालांकि वह अपनी नानी और मामा के साथ कई बार जेल जाकर अपने नाना से मिल चुका है.

कोर्ट के फैसले से शशांक पूरी तरह से निराश है. शशांक का कहना है कि नाना उसे बहुत ही प्यार दुलार करते थे. उसका कहना है कि उसे यकीन नहीं होता है कि उसके नाना पर जो आरोप लगाए गए हैं वह सही हैं. शशांक कहना है कि उसके नाना पहले ही 25 साल जेल में बिता चुके हैं. ऐसे में उम्र कैद की सजा में भी अब तक उन्हें जेल से बाहर आ जाना चाहिए था. लेकिन इस मामले में सजा सुनाई जाने के बाद एक बार फिर से राजा कोलिंदर की जेल से बाहर आने की उम्मीदें टूट गई हैं.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Allahabad,Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshइंसानी खोपड़ी का सूप पीने वाले कोलंदर का नाती बोला- अब जेल से बाहर आना चाहिए

Source link