सुबह हो या शाम चाय के शौकीन लोग चाय पीने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन कई बार चाय पीने के दौरान लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. कई सारे लोग चाय पीने के साथ नमकीन खाना पसंद करते हैं. लेकिन उन लोगों को ये पता नहीं होता है कि चाय के साथ नमकीन खाना सेहत के लिए सही नहीं है. आइए जानते हैं कैसे चाय के साथ नमकीन खाना आपके लिए घातक हो सकता है.
एसिडिटीनमकीन में मेवे होते हैं और चाय के साथ मेवों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. चाय के साथ मेवों वाली नमकीन खाने से एसिडिटी की समस्या हो जाती है.
इनडाइजेशनकई नमकीनों का टेस्ट खट्टा-मीठा होता है, जिसे चाय के साथ नहीं खाना चाहिए. चाय के साथ खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इससे इनडाइजेशन और पेट में गैन बनती है.
पेट में मरोड़दूध वाली चीजों के साथ नमकीन नहीं खानी चाहिए. चाय में दूध पड़ता है और उसके साथ नमकीन खाने से हेल्थ को नुकसान पहुंचता है. नमकीन में रिफाइंड कार्ब्स होता है, जिसे पचाने में काफी समय लगता है. अगर आप चाय के साथ नमकीन खाते हैं तो पेट में मरोड़ हो सकती है.
पेट में दर्दबेसन वाली नमकीन, बेसन सेव या मठरी चाय के साथ खाने से आपको पेट में दर्द हो सकता है.
पाचन तंत्रचाय के साथ नमकीन आपके पाचन तंत्र को खराब कर सकती है. चाय के साथ हल्दी वाली नमकीन का सेवन करने से बचें, जो पाचन तंत्र खराब कर सकता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
England ‘Flat’ as Crawley Admits Australia a Better Side
Adelaide: Opener Zak Crawley said the mood in the England dressing room was “flat” Saturday as they stared…

