Uttar Pradesh

नाम सत्यानाशी… लेकिन कई रोगों के लिए काल है ये पौधा, यौन क्षमता बढ़ाने में कारगर, शरीर की कमजोरी कर दूर – उत्तर प्रदेश समाचार

सत्यानाशी पौधा: भारत में प्राचीन काल से ही बीमारियों के इलाज के लिए कई पेड़-पौधों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इन प्लांट्स में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनका जिक्र आयुर्वेद और चरक संहिता में किया गया है. इसी तरह का एक सत्यानाशी का पौधा है, जो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का रामबाण इलाज साबित हो सकता है. सत्यानाशी प्लांट को देसी दवाओं का कारखाना माना जा सकता है, क्योंकि इस प्लांट के हर हिस्से का इस्तेमाल किया जा सकता है. सत्यानाशी के फूल, पत्तियां, तना और जड़ सभी में औषधीय गुण होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं. कई मॉडर्न रिसर्च में भी इसके फायदों पर मुहर लग चुकी है. यह पौधा शरीर को भी मजबूत बना सकता है. सत्यानाशी का पौधा औषधीय गुणों की खदाना माना जाता है. इसके पत्तों से लेकर फूल भी सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं. इसका सही तरीके से सेवन किया जाए, तो कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. यह पौधा एजिंग प्रोसेस को स्लो कर सकता है और शरीर को युवा बनाए रखने में मदद करता है.

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन ) ने बताया कि सत्यानाशी एक औषधीय पौधा है. इसके पत्ते फूल बीज व तना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन पाए जाते हैं. जिनमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीडायबिटी, एनाल्जेसिक, एंटीस्पास्मोडिक, एंटीऑक्सिडेंट जैसे मिनरल पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद माने जाते हैं जो हमें कई बीमारियों से बचाते है.

बुखार की समस्या में फायदेमंद बदलते मौसम में वायरल और मलेरिया जैसे बुखार आम हो जाते हैं. ऐसे मे सत्यानाशी की पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन करने से बुखार मे काफ़ी लाभ मिलता है. कुष्ठ रोग की समस्या हो या नाक-कान अंगों से खून बहने की समस्या में सत्यानाशी के बीज का तेल से शरीर पर मालिश करने से काफी फायदा होता है. इसके साथ ही 5-10 मिली पत्ते के रस में 250 मिली दूध मिलाकर सुबह और शाम पिलाने से लाभ होता है. सफेद दाग अगर आपके शरीर में कहीं पर है तो आप सत्यानाशी को फूल को पीसकर दाग वाले हिस्से पर लगा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से शरीर में सफेद दाग कम होने लगते हैं.

पीलिया पेशाब की समस्या है वहा पर गिलोय के रस में सत्यानाशी का तेल मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से काफी लाभ मिलता है. उसके अलावा पेशाब करने में यदि समस्या आ रही है और आपको जलन हो रही है तो सत्यानाशी का काढ़ा बनाकर पीने से जलन जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी. अस्थमा के मरीजों के लिए सत्यानाशी के पत्ते काफी फायदेमंद है. इसे पानी या दूध में डालकर पीने से काफी लाभ मिलता है. साथ ही साथ इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से भी अस्थमा में काफी फायदा मिलता है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

फिरोजाबाद समाचार: फिरोजाबाद के टॉयज बाजार में क्रेज! बच्चों की पहली पसंद बनी ऑटोमैटिक थार कार, जानें खासियत।

फिरोजाबाद में बच्चों के बीच ऑटोमैटिक थार कार और बाइक का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. नई…

Scroll to Top