Uttar Pradesh

नैक की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, दिसंबर में आयेगी टीम



शाश्वत सिंह/झांसी : सुविधाओं और संसाधनों को बेहतर कर नैक मूल्यांकन कराने की तैयारी में लगे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने तैयारियों में अपनी पूरी क्षमता लगा दी है. बुंदेलखंड क्षेत्र के 7 जिलों के उच्च शिक्षा के इस सबसे बड़े संस्थान को नैक मूल्यांकन से काफी उम्मीदें हैं. दिसंबर महीने में नैक मूल्यांकन की टीम झांसी आ सकती है. विश्वविद्यालय प्रशासन नैक मूल्यांकन को लेकर बिंदुवार मानकों को पूरा करने में जुटी है और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय सारे कामों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों को लागू करने के साथ ही आधारभूत सुविधाओं और संसाधनों को बेहतर करने में भी काफी सफलता प्राप्त की है. नवाचारों और शोध कार्यों को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने देश और विदेशों की बहुत सारी प्रतिष्ठित संस्थाओं से एमओयू किया है और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.

सभी क्राइटेरिया पर हो रही तैयारीबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर सुनील काबिया ने बताया कि नैक मूल्यांकन को लेकर बिंदुवार पैमानों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय में सारे सिलेबस रिवाइज और अपटूडेट हैं. एनईपी अधिकतर कोर्सेस में लागू हो चुका है. विश्वविद्यालय की परीक्षाएं समय से आयोजित हो जाती हैं. इससे सम्बंधित डाक्यूमेंटेशन तैयार किया जा रहा है. रिसर्च क्राइटेरिया के मामले में किन विभागों में कितने रिसर्च पेपर पब्लिश हुए है. कितनी किताबें पब्लिश हुयी है. इन सब जानकारियों को क्रमबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है. मूल्यांकन से जुड़े सभी पैमानों पर विभागवार तैयारियां की जा रही हैं.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 18:59 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Wanted woman Maoist carrying Rs 14 lakh bounty surrenders in MP’s Balaghat district
Top StoriesNov 2, 2025

माओवादी से जुड़ी वांछित महिला जिसके खिलाफ 14 लाख रुपये का इनाम था, मध्य प्रदेश के बलाघाट जिले में आत्मसमर्पण कर गई।

भोपाल: छत्तीसगढ़ से एक वांछित सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ता शनिवार को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बलाघाट जिले में…

Scroll to Top