नाग की मौत का बदला लेने पहुंची नागिन, पति की बचाने के लिए जान पर खेल गई पत्नी, गांव वाले रह गए सन्न

admin

नाग की मौत का बदला लेने पहुंची नागिन, पति की बचाने के लिए जान पर खेल गई पत्नी

Last Updated:July 02, 2025, 16:24 ISTFirozabad Latest News: फिरोजाबाद के अली नगर गांव में नाग ने एक युवक को डस लिया, जिसे मार दिया गया. दो दिन बाद नागिन बदला लेने पहुंची और युवक पर हमला किया. तभी उसकी पत्नी ने जान बचाई और नागिन को मार डाला. ये घटन…और पढ़ेंहाइलाइट्सफिरोजाबाद के अली नगर गांव में फिल्मी अंदाज में नाग-नागिन की कहानी सामने आई है.युवक शिवम को रात में सोते समय नाग ने डस लिया.नाग को मारने के बाद इलाज के लिए गया युवक दो दिन बाद लौटा.फिरोजाबाद: अक्सर आपने फिल्मों में नाग- नागिन की बदले की कहानियां सुनी होंगी, लेकिन यूपी के फिरोजाबाद जिले में ऐसी ही एक कहानी असल जिंदगी में देखने को मिली है. यहां एक गांव में युवक को नाग ने डस लिया, जिसे बाद में उसे मार दिया गया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. दो दिन बाद उसी नाग की साथी नागिन बदला लेने पहुंची.

पूरा मामला राजा के ताल के पास अली नगर कैंजरा गांव का है, जहां रहने वाले युवक शिवम कुमार के साथ ये चौंकाने वाली घटना हुई. लोकल18 से बातचीत में शिवम ने बताया कि यह सब रात के वक्त हुआ. करीब रात 11 बजे वो अपने घर में सो रहा था, तभी अचानक एक सांप आकर उसके ऊपर चढ़ गया और डस लिया.

शिवम ने पहले ध्यान नहीं दिया लेकिन जब दूसरी बार सांप ने डसा, तो उसकी नींद उड़ गई. उसने तुरंत सांप को मारा और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए. वहां दो दिन भर्ती रहने के बाद जब वे घर लौटें, तो उसके होश उड़ गए.

घर के अंदर बैठी मिली नागिनशिवम ने बताया कि जिस जगह नाग को मारा गया था, वहीं एक नागिन बैठी हुई थी. ऐसा लग रहा था जैसे वो अपने साथी नाग की मौत का बदला लेने आई हो. नागिन को देखकर शिवम डर गए और पीछे हट गए. तभी उसकी पत्नी बीच में आ गई और अपनी जान पर खेलकर नागिन को मार दिया.

इस पूरी घटना से शिवम का परिवार सदमे में है. गांव में चर्चा है कि नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेने के इरादे से आई थी, जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है. आसपास के गांवों से भी लोग इस नजारे को देखने के लिए जुटने लगे.

इलाके में चर्चा का विषय बना ये मामलावहीं, गांव वालों का कहना है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सुनने को मिली हैं, लेकिन सामने से पहली बार देखा है. पूरे इलाके में ये मामला अब चर्चा का विषय बन गया है. गनीमत रही कि शिवम की पत्नी ने समय रहते हिम्मत दिखाई, वरना शायद कहानी कुछ और होती. हालांकि अब गांव के लोग डरे हुए हैं और जंगलों के पास जाने से भी कतरा रहे हैं.Location :Firozabad,Uttar Pradeshhomeajab-gajabनाग की मौत का बदला लेने पहुंची नागिन, पति की बचाने के लिए जान पर खेल गई पत्नी

Source link