नाग की हुई मौत, पीछे-पीछे आई नागिन, 5 घंटे बैठी रही, युवक की पत्नी ने लिया बदला- young man bitten by snake Nag was killed surprisingly Nagin came to revenge in firozabad what happened next nag nagin ka badla

admin

authorimg

Last Updated:July 01, 2025, 11:56 ISTFirozabad News : यूपी के फिरोजाबाद में नाग-नागिन की रहस्यमयी दास्तान सामने आई है. टूंडला थाना क्षेत्र में एक युवक का नाग ने घर तक पीछा किया और तीन बार काटा. सांप के काटने से युवक की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने ना…और पढ़ेंयूपी के फिरोजाबाद में नाग-नागिन की रहस्यमयी कहानी सामने आई है…
हाइलाइट्सखेत से घर तक नाग ने किया युवक शिवम निषाद का पीछा.सांप युवक के कमरे में पहुंचा, पलंग पर चढ़कर काट लिया. परिजनों ने सांप को मार डाला, फिर नाग के पास पहुंची नागिन. फिरोजाबाद. बॉलीवुड फिल्मों में आपने नाग-नागिन के बदले की कहानियां जरूर देखी होंगी. फिरोजाबाद जिले में थाना टूंडला क्षेत्र के अली नगर कैंजरा में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक को सांप ने को काट लिया. युवक की पत्नी को जैसे ही इसका पता चला तो वह सांप के पीछे पड़ गई. उसने गुस्से में आकर नाग को मार डाला. नाग के मरने के बाद नागिन भी वहां पर आ गई. फिर जो हुआ, वो और भी हैरान करने वाला है. नाग-नागिन की कहानी से पूरे क्षेत्र में खौफ और कौतूहल का माहौल है.अलीनगर कैंजरा राजा का ताल निवासी शिवम निषाद पुत्र महेश निषाद रविवार को खेतों पर काम करने गया था. इस दौरान उसका पैर नाग पर पड़ गया. सांप पर पैर पड़ने से युवक घबरा गया और वह वहां से भागकर गांव आ गया. ग्रामीणों का कहना है कि सांप युवक का पीछा करते हुए गांव तक आ गया. सांप युवक के कमरे में पहुंचा और पलंग पर चढ़कर उसे जगह काट लिया. युवक के परिजनों ने सांप को मार डाला. सांप के काटने से युवक की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे.

मरे हुए नाग के पास बैठी थी नागिन

परिजन जब चार-पांच घंटे बाद वापस घर लौटे तो सामने का नजारा किसी बॉलीवुड फिल्म के जैसा था. मरे हुए नाग के पास नागिन बैठी हुई थी. शिवम की पत्नी गुड़िया ने हिम्मत दिखाई और नागिन को मार डाला. गुड़िया का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि नागिन उसके पति पर हमला ना कर सके. इसके बाद शिवम की तबीयत फिर से बिगड़ने लगी. युवक को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए. परिजनों ने डॉक्टर को दिखाने के लिए उसका फोटो भी खींच लिया.

खेत से घर तक नाग ने किया शिवम का पीछा

शिवम खेती-बाड़ी का काम करता था. शिवम निषाद घर में सो रहा था. रविवार सुबह नाग ने हाथ और पैर में तीन जगह काट लिया. सांप के काटने से युवक के घर में अफरातफरी मच गई. मरे हुए नाग के पास नागिन के आने की घटना को लोग बदले की कहानी से जोड़ रहे हैं.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Firozabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनाग ने युवक को तीन बार काटा; पत्नी पड़ गई सांप के पीछे, फिर बदला लेने आई नागिन!

Source link