Uttar Pradesh

नाबालिग बेटी की रेप के बाद की थी हत्या, कोर्ट ने दोषी करार दिए गए पिता को सुनाई फांसी की सजा



सीतापुर. यूपी के सीतापुर में मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद की गई निर्मम हत्या के मामले में दोषी पिता को फांसी की सजा सुनाई गई है. मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की इस सनसनीखेज वारदात का फैसला 3 साल बाद आया है. इस पूरे मामले की शासकीय अधिवक्ता गोविंद मिश्रा और मोनिका शुक्ला के द्वारा की गई फांसी की सजा न्यायाधीश ASJ पास्को एक्ट राहुल प्रकाश ने सुनाई. यह पूरा मामला रेउसा थाना क्षेत्र का है. इन तीन सालों के दौरान पुलिस ने कुल तेरह गवाहों को प्रस्तुत किया.

शासकीय अधिवक्ता गोविंद मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई गई है. 302 में मृत्युदंड, 5M/6 में आजीवन कारावास 201 में सात साल का कारावास की सजा सुनाई गई है. सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी को भारी सुरक्षा के बीच जिला जेल ले जाया गया. बताते चलें कि 19 साल बाद सीतापुर न्यायालय में फांसी की सजा सुनाई गई है. इससे पहले इस कोर्ट से 2004 में फांसी की सजा सुनाई गई थी. दरअसल रउसा थाना क्षेत्र के रसूलपुर के रहने वाले रामकृपाल ने एक फरवरी 2020 को एक जगह वारदात को अंजाम दिया था जिसमें उसने अपनी 8 साल की मासूम बच्ची के साथ पहले रेप किया उसके बाद उसकी गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी.

इतना ही नहीं घटना को छिपाने के लिए राम कृपाल ने बेटी के शव को घर में ही गड्ढा खोदकर उसमें छिपा दिया और ऊपर से लकड़ी आदि सामान रखकर ढंक दिया था. इस पूरे मामले को लेकर दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने रामकृपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. करीब 3 साल तक चले इस जघण्य वारदात के मामले में सबसे पहले शासकीय अधिवक्ता मोनिका शुक्ला ने पैरवी की उसके बाद शासकीय अधिवक्ता गोविंद मिश्रा ने पूरे मामले की पैरवी की.

3 साल तक चले इस मामले में पुलिस ने करीब 13 गवाहों को प्रस्तुत किया और साक्ष्य संकलन जताकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर आज न्यायाधीश ASJ पास्को एक्ट राहुल प्रकाश ने आरोपी पिता रामकृपाल को दोषी करार देते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई. शासकीय अधिवक्ता गोविंद मिश्रा ने बताया कि न्यायाधीश के द्वारा 302 के मामले में रामकृपाल को मृत्युदंड 5M/ 6 में आजीवन कारावास तथा 201 में 7 साल की सजा सुनाई गई है. सजा सुनाए जाने के दौरान न्यायालय के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद रहा. दोषी पिता राम कृपाल को देर शाम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला जेल ले जाया गया.
.Tags: Rape Case, Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 20:27 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

धार्म आस्था : मृत्यु के 13वें दिन ही क्यों कराया जाता है ब्राह्मण भोज? न कराने पर क्या होगा, ये अंतिम बंधन

मृत्यु के 13वें दिन ही क्यों कराया जाता है ब्राह्मण भोज? न कराने पर क्या होगा हिंदू धर्म…

Nagarjuna Meets SHIVA 4K Contest Winners Ahead of Re-release
Top StoriesNov 11, 2025

नगर्जुना मीट्स शिवा 4के कंटेस्ट विनर्स शोहरत के पहले री-रिलीज से पहले

हैदराबाद: अभिनेता नागर्जुना अक्किनेनी के प्रशंसकों के शिवा 4K प्रतियोगिता के प्रति अद्भुत प्रतिक्रिया का जश्न मनाते हुए,…

Scroll to Top