Uttar Pradesh

नाबाल‍िग मुस्‍ल‍िम लड़की को हुआ ह‍िन्‍दू लड़के से प्‍यार, बाल‍िग होते ही की शादी, बोली-ससुराल में रहूं या कहीं भी, लेकिन



muslim girl and hindu boy love story: उत्‍तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार की रात 21 साल की युवती ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपना लिया है. युवती ने शुक्रवार रात मणिनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम मंदिर में अपने प्रेमी शरण के साथ सात फेरे लिए है. आचार्य केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी कराई. यह पिछले 9 साल में 68 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करा चुके हैं. शादी के बाद महिमा मौर्य ने कहा कि मैने मुस्लिम धर्म त्याग दिया है और अब आजीवन हिंदू रहूंगी. वहां तरह-तरह की यातनाएं मिलती थी और परिवार से जान का खतरा जताकर 1 सप्ताह पहले घर छोड़ दिया था. अब मेरा उस घर में कुछ नहीं है.



Source link

You Missed

Scroll to Top