Sports

ना धोनी ना कोहली! गावस्कर ने रहाणे की कप्तानी में मिली इस जीत को बताया सबसे बेस्ट



नई दिल्ली: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में चोटों से जूझने के बावजूद भारत की अविश्वसनीय टेस्ट जीत को याद करते हुए महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि यह प्रदर्शन टीम की अब तक की सबसे बड़ी सफलता में से एक है और इसे देश के क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय माना जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में हासिल की यादगार जीत
सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने सबसे कम स्कोर महज 36 रन पर आउट होने और करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने मेलबर्न में जीत दर्ज की और फिर सिडनी में  मुश्किल परिस्थियों में रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी के संघर्ष ने मैच को ड्रॉ करवाया. ऑस्ट्रेलिया का अभेद्य किला माना जाने वाला गाबा (ब्रिसबेन) मैदान पर खेले गये निर्णायक मैच में भारत ने आखिरी दिन ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी से यादगार जीत दर्ज की.
गावस्कर ने भी बताया सर्वश्रेष्ठ जीत
गावस्कर ने कहा, ‘पिछले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी सफलता में से एक मानी जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद मनोबल को उठाना और फिर एक बड़ी टीम को उसकी घरेलू सरजमीं पर हराना खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प के अलावा कप्तान, कोच रवि शास्त्री और उनके समर्थन समूह द्वारा निभाई गई नेतृत्व भूमिकाओं को दर्शाता हैं.’ पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे इस दौरान वहां मौजूद रहने और भारतीय क्रिकेट के इतिहास के एक सुनहरा अध्याय को देखने का सौभाग्य मिला.’
भारत की जीत को किया याद
भारत की जीत की एक साल पूरा होने के जश्न को मनाने के लिए, ‘सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क‘ ने ‘डाउन अंडरडॉग्स – इंडियाज ग्रेटेस्ट कमबैक’ नामक एक विशेष डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का निर्माण किया है, जिसका प्रीमियर (प्रसारण) 14 जनवरी को होगा और इसमें 72 साल के गावस्कर की टिप्पणी भी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क उस दौरे पर मनोबल तोड़ने वाली शुरुआती हार के बाद जिस तरह से भारत ने संघर्ष किया उसके लिए वह हर तरह के श्रेय का हकदार है. क्लार्क ने कहा, ‘भारत ने एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण चुना, जो काम कर गया.’
विश्व कप विजेता दायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘अलग-अलग गेंदबाज, क्योंकि हर कोई एक जैसी गेंदबाजी नहीं करता है. अलग-अलग रणनीति, अलग-अलग कौशल और इन सब का सही तरीके से इस्तेमाल का श्रेय भारत को जाता है. ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले टेस्ट की सफलता के बाद शायद भारत को हलके में ले लिया होगा.’



Source link

You Missed

Dapper stranger in Paris crown jewels heist photo sparks online buzz
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस की राजकुमारी हीरे चोरी के मामले में एक शानदार अनजान व्यक्ति की तस्वीर ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गई है।

नई दिल्ली। एक फोटो में दिख रहे एक आदमी ने पेरिस के लूव्रे म्यूजियम में हाल ही में…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

आज का वृषभ राशिफल : सेहत करेगा परेशान, ये लोग भी रहें सतर्क…आज वृषभ राशि को बचाएंगे सूर्य देव – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 26 अक्टूबर 2025: आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

आज का मेष राशिफल : ये काम नहीं किया तो बिखर जाएगी दोस्ती, नकारात्मक ऊर्जा दूर रखने के लिए मेष राशि वाले जलाएं धूप – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का मेष राशि पर गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा. यह व्यवसाय और नौकरी के लिए बेहद लाभप्रद…

Scroll to Top