Sports

ना धोनी, ना ही पंत! बेन स्टोक्स ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर| Hindi News



Ben Stokes: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन फॉक्स को दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर बताया है. बता दें कि लॉर्डस में पहले टेस्ट के दौरान 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कुछ बेहतरीन कैच लिए और फिर धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड पर पांच विकेट की जीत के लिए मेजबान टीम का मार्गदर्शन किया. 
स्टोक्स का बड़ा बयान
टेस्ट के चौथे दिन के शुरुआती सत्र में फॉक्स का क्रीज पर रहना महत्वपूर्ण था क्योंकि इंग्लैंड ने तीसरे दिन पांच विकेट गंवाए थे और वे अभी भी जीत हासिल करने से कुछ रन दूर थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अच्छी तरह से जो रूट (नाबाद 115) के साथ जिताऊ साझेदारी की. स्टोक्स ने 10 जून से नॉटिंघम में दूसरे टेस्ट से पहले फॉक्स का समर्थन करते हुए कहा, ‘हम इस समय विश्व स्तरीय खिलाड़ियों का चयन करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि बेन फॉक्स दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है.
पहले टेस्ट में किया कमाल का प्रदर्शन
स्टोक्स ने मिरर के हवाले से कहा, ‘यह सिर्फ मेरी अपनी राय नहीं है, यह बहुत से लोगों की राय है. 7 पर बल्लेबाजी करना और वह सरे के लिए निभाई गई भूमिका से अलग है क्योंकि वह वहां ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं.’ स्टोक्स ने कहा, ‘स्टंप्स के पीछे बेन फॉक्स जैसे विकेटकीपर का होना मुझे बहुत आत्मविश्वास देता है और यह गेंदबाजों को बहुत आत्मविश्वास देते हैं.’
और बेहतर होते जाएंगे फोक्स
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने भी उम्मीद जताई कि फॉक्स समय के साथ बेहतर होते जाएंगे. स्टोक्स ने कहा, ‘वह जितना अधिक आत्मविश्वास प्राप्त करेंगे, उतना ही बेहतर होते जाएंगे. जैसा कि मैंने कहा, वह दुनिया का सबसे अच्छा कीपर है और उन्हें स्टंप के पीछे देखना बहुत अच्छा लगता है.’
फॉक्स की टेस्ट टीम में वापसी जोस बटलर खराब एशेज सीरीज से हुई थी. ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को 0-4 से शिकस्त देने के बाद बटलर को तीन टेस्ट के कैरेबियाई दौरे से बाहर कर दिया गया था और फॉक्स ने लॉर्डस टेस्ट में रूट के साथ भागीदारी की, जहां दोनों ने नाबाद 120 रन की साझेदारी की. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top