Sports

न पंत और न जायसवाल… दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को तहस-नहस कर देगा ये खूंखार बल्लेबाज, भारत का बनेगा तारणहार



IND vs ENG: भारत पर टेस्ट सीरीज में वापसी करने का दबाव है. ऐसे हालात में एक खूंखार बल्लेबाज टीम इंडिया का तारणहार बनेगा. दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में घायल शेर की तरह पलटवार करेगा. भारत का एक ऐसा खूंखार बल्लेबाज है, जो दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को तहस-नहस कर देगा.
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को तहस-नहस कर देगा ये खूंखार बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पूरी नजरें भले ही ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल पर टिकी रहेंगी, लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जो उनसे भी घातक साबित हो सकता है. टीम प्रबंधन और फैंस को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज करूण नायर से बहुत उम्मीदें हैं. करूण नायर दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
टीम इंडिया की मजबूत दीवार
करूण नायर टीम इंडिया की मजबूत दीवार हैं, जिसे गिराना इंग्लैंड टीम के बस की बात नहीं होगी. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब यह बल्लेबाज भारत के लिए नंबर-6 पोजीशन पर बैटिंग करने उतरेगा तो वह टीम इंडिया पर आंच भी नहीं आने देगा. करूण नायर टेस्ट क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के महान बल्लेबाज हैं. BCCI ने इसी वजह से 8 साल बाद इस बल्लेबाज की भारत की टेस्ट टीम में वापसी करवाई है.
टेस्ट क्रिकेट में दबंग रिकॉर्ड
करूण नायर ने अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 49.25 की औसत के साथ 394 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 303 रन है. करूण नायर ने 19 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़ते हुए नाबाद 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. करूण नायर लंबी रेस के घोड़े हैं. जब वह एक बार क्रीज पर टिक जाएं, तो फिर वह मैराथन पारी खेलते हैं. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक इस बात का सबूत हैं.
भारत को बना देगा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम
करूण नायर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले केवल एकमात्र दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. करूण नायर से पहले वीरेंद्र सहवाग ने दो बार टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोका है. राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे महान बल्लेबाज भी टेस्ट क्रिकेट में कभी तिहरा शतक नहीं जड़ पाए. करूण नायर मैराथन पारी खेलने के मामले में राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा से भी आगे निकले. करूण नायर की यही काबिलियत भारत को दुनिया में नंबर-1 टेस्ट टीम बनाएगी.
भारत को 18 साल बाद इंग्लैंड में जिता देगा टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड की धरती पर पिछले 18 साल से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी, तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी. करूण नायर भारत को 18 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं. करुण नायर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तूफान मचाया था. करुण नायर ने इस दौरान 9 शतक ठोके.
389.50 की अविश्वसनीय औसत से 779 रन ठोके
करुण नायर ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन के 9 मैचों में 53.94 की बेहतरीन औसत से 863 रन कूटे थे. करुण नायर ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक जमाए. करुण नायर इसके अलावा 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (2024-25) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. करुण नायर ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के 9 मैचों में 389.50 की अविश्वसनीय औसत से 779 रन बनाए थे. करुण नायर ने इस दौरान 5 शतक ठोक दिए.



Source link

You Missed

Scroll to Top