Unique Love Story: क्रिकेट जगत में कई दिलचस्प लव स्टोरीज देखने को मिलती हैं. फिल्मों में भी हमने कई एक से बढ़कर प्रेम कहानियां देखीं. लेकिन हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं जब एक क्रिकेटर जान पर ही खेल गया. इस क्रिकेटर के करियर पर तलवार लटकी थी, लेकिन जेल में भी आशिकी का भूत नहीं उतरा. ये कहानी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की है, जो अपनी वकील पर ही क्लीन बोल्ड हो गए.
मोहम्मद आमिर को हुई थी जेल
साल 2010, जब 18 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से कहर बरपा दिया था. लेकिन इस बीच उनकी नियत बिगड़ी और स्पॉट फिक्सिंग में हाथ आजमाकर पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. उन्हें महज 18 साल की उम्र में ही 6 महीने की जेल हुई और 5 साल का बैन भी लग गया. इसके बावजूद आमिर बेफिक्र रहे और जेल में ही आशिकी का खेल खेलने लगे. उनका केस एक लड़की ने लड़ा जिनका नाम नरजिस खातून है.
वकील पर आया दिल
आमिर ने जेल में केस के दौरान ही नरजिस से दोस्ती की. इसके बाद ही ये दोस्ती कब मोहम्मत में बदल गई इसका एहसास भी नहीं हुआ. साल 2016 में आमिर के घर शहनाई बजी और दोनों ने निकाह कुबूल किया. नरजिस का जन्म यूनाइटेड किंगडम में हुआ था लेकिन वह पाकिस्तानी मूल की हैं. भले ही आमिर का करियर दांव पर लगा रहा लेकिन नरजिस ने इस बुरे वक्त में आमिर का साथ निभाया.
ये भी पढे़ं… उम्र का फासला और धर्म की बंदिशें… फिर भी प्यार की जिद पर अड़ा रहा भारतीय ऑलराउंडर, 6 साल बड़ी मुस्लिम लड़की बनाया को हमसफर
बन गए प्यार की मिसाल
आमिर ने 5 साल का बैन हटने के बाद एक बार फिर क्रिकेट जगत में वापसी की. इतने लंबे बैन के बावजूद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट में खूब नाम कमाया. वहीं, मैदान से बाहर वह प्यार की मिसाल साबित हुए. दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट की 67 पारियों में 119 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने 61 वनडे और 62 टी20 मैच भी खेले जिसमें उनके नाम 81 और 71 विकेट दर्ज हैं.
Uzbek woman shot in Ludhiana after refusing to accompany two men on a drive
CHANDIGARH: A 34-year-old Uzbek woman Asligun Sparova was allegedly shot in the chest by an acquaintance in Ludhiana…

