India vs England 5th Test: विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तारीफ की है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हम पहला मैच हार गए थे, लेकिन वहां से वापसी की. यह वह टीम नहीं थी जिसकी हमने अपेक्षा की थी. हम कई मौकों पर दबाव में थे. वहां से हमने जिस तरह से वापसी की, उस पर गर्व है. दबाव के हालात में हमारे खिलाड़ियों ने अपने टैलेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.’ सीरीज में ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, सरफराज खान और देवदत्त पड्डिकल ने शानदार प्रदर्शन किया.
द्रविड़ ने खास शख्स को दिया क्रेडिटराहुल द्रविड़ ने कहा, ‘इन सभी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ए टीम के लिए खेला था. इससे हमें भी यह जानने में मदद मिली कि कौन से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया. ए टीम घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच उचित सेतु है.’ राहुल द्रविड़ ने चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और उनकी सेलेक्शन कमिटी की भी तारीफ की जिन्होंने चयन को लेकर अच्छे फैसले लिए. राहुल द्रविड़ ने कहा,‘मैं इसका श्रेय अजित अगरकर और उनकी टीम को भी देना चाहता हूं. एक कोच के तौर पर मुझे और कप्तान रोहित शर्मा को ज्यादा घरेलू क्रिकेट देखने का मौका नहीं मिलता. हमें अजित और उनकी टीम पर भरोसा करना होता है कि घरेलू क्रिकेट में कौन से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’
ड्रेसिंग रूम में इत्मीनान से भरा माहौल
राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनका मुख्य काम एक कोच के तौर पर ड्रेसिंग रूम का माहौल इत्मीनान से भरा रखना है ताकि युवा खिलाड़ी शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि भारतीय टीम में उनका सफर जारी रहना उनके प्रदर्शन पर निर्भर होगा. राहुल द्रविड़ ने कहा,‘हम इस तरह का माहौल बनाना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने का अधिकार हासिल किया है. भविष्य में क्या होना है, यह उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. हम उनकी हरसंभव मदद की कोशिश करेंगे.’

Prasar Bharati sets sights on global expansion with new strategy for OTT platform WAVES
NEW DELHI: Buoyed by the enthusiastic response to its Over The Top (OTT) platform WAVES, public broadcaster Prasar…