Uttar Pradesh

न खूनी संघर्ष, न कोर्ट केस…फिर भी कब्जा मुक्त हुआ यूपी का यह 600 साल पुराना मंदिर, जानें दिलचस्प कहानी 



शाश्वत सिंह/ झांसी : देश भर में धार्मिक स्थलों को कब्जे से मुक्त कराने की मुहिम चल रही है. काशी में ज्ञानवापी पर आए एक फैसले के बाद इस प्रक्रिया को देश भर में और अधिक बल मिला है. इन सब के बीच एक मंदिर ऐसा भी है जिसको कब्जा मुक्त कराने में ना कोई खूनी संघर्ष हुआ और ना ही कोई कोर्ट केस हुआ. यह मंदिर है झांसी स्थित मड़िया महादेव मंदिर. झांसी के गोविंद चौराहा के पास स्थित यह मंदिर आज पुरातत्व विभाग का एक संरक्षित स्मारक है.

मंदिर के महंत पंडित रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि यह मंदिर 600 वर्ष पुराना है. राजा टीकमगढ़ ने इस मंदिर की सुरक्षा के लिए नागा साधुओं से मदद मांगी थी. इन्हें गोसाईं कहा जाता था. मान्यता है कि गोसाईं ब्राह्मण आदि गुरु शंकराचार्य ने बनाए थे. कहते हैं कि शंकराचार्य ने धर्म की हानि रोकने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों में से एक नए संप्रदाय की शुरुआत की, जिन्हें गोसाईं कहा जाता है. गोसाईं समाज द्वारा ही इस मंदिर की स्थापना की गई. यहां कुल 27 मंदिर बनाए गए थे. आज सिर्फ 17 मंदिर ही बचे हैं. आजादी के समय मंदिर के आसपास रह रहे लोगों ने एक धर्म विशेष के लोगों को आसरा दिया था. लेकिन, कुछ समय बाद इन मंदिरों पर कब्जा होने लगा.

आपसी समझौते से निकल गया समाधानपंडित रामेश्वर ने बताया कि 1993 में इन मंदिरों को कब्जा मुक्त करने के लिए पहली बैठक की गई. उसे समय लोगों को जोड़ने के लिए अखंड रामायण और शिवरात्रि के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 2007 से विधायक रवि शर्मा ने यहां शिव बारात निकालने की परंपरा शुरू कर दी. इसके बाद यह मुद्दा बड़ा हुआ. तत्कालीन सरकार से यह अनुरोध किया गया की मंदिर को कब्जा मुक्त करवाया जाए.

मंदिर के बाकी हिस्से के लिए संघर्ष जारीपंडित रामेश्वर ने बताया कि इसके बाद आपसी समझौते से वहां रह रहे लोग मंदिर को खाली करके चले गए. उन्हें कांशीराम आवास योजना के तहत बने मकानों में शिफ्ट किया गया और रोजगार के लिए पैसे भी दिए गए. आज मड़िया महादेव मंदिर का कुछ हिस्सा कब्जा मुक्त हो गया है. बाकी हिस्से के लिए संघर्ष जारी है और यहां एक कॉरिडोर बनवाने की मांग भी लगातार उठती रहती है.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 17:16 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Scroll to Top