न ज्यादा खेत, न ज्यादा मेहनत… फिर भी हर महीने मोटी कमाई! इस सब्जी की खेती से चमकी UP के किसान की किस्मत

admin

आर्य गर्ल्स कॉलेज में अब लड़कों को भी मिलेगा दाखिला, जानें कैसे और कब?

Last Updated:May 22, 2025, 12:33 ISTकिसान चंद्र कुमार ने कम लागत और मेहनत में अधिक मुनाफा देने वाली बंडा फसल की खेती शुरू की. यह फसल कम पानी और खाद में उगती है, बाजार में अच्छी कीमत मिलती है और छोटे किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रही है.X

बंडे की खेती से किसान हो रहे मालामाल!हाइलाइट्सकिसान चंद्र कुमार ने बंडा की खेती से मुनाफा कमाया.बंडा की खेती में कम पानी और खाद की जरूरत होती है.बंडा की कीमत बाजार में ₹30 से ₹70 प्रति किलो तक जाती है.बहराइच- लखीमपुर खीरी जिले के किसान चंद्र कुमार खेती को लेकर पहले काफी परेशान थे. लेकिन जब से वह बंडा की खेती करना शुरू किए हैं, उनकी किस्मत बदल ही गई. बंडा को कई नामों से जाना जाता है और इसकी खासियत यह है कि यह कम जमीन में भी अच्छी पैदावार देती है. चंद्र कुमार ने बहराइच में इस फसल की खेती शुरू की, जिसमें उन्हें कम लागत में अच्छा मुनाफा मिल रहा.

किसान को अच्छा लाभबंडा की कीमत बाजार में ₹30 से लेकर ₹60-70 प्रति किलो तक जाती है. मंडी में इसका भाव ₹25 से ₹40 के बीच रहता है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. यह फसल छोटे किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है.

बंडा की खेती की खास बातेंअन्य फसलों के मुकाबले बंडा की खेती में खाद और पानी की जरूरत बहुत कम होती है. इससे खर्च कम होता है और मुनाफा बढ़ता है. बंडा की बुवाई मार्च-अप्रैल के बीच होती है और 6 महीने में फसल तैयार हो जाती है.

बंडे का वजन और सावधानीबंडे का वजन तैयार होने पर लगभग 500 ग्राम से 2 किलो तक होता है. इसे खेत से निकालते समय सावधानी बरतनी होती है क्योंकि इससे निकलने वाला दूध त्वचा में खुजली कर सकता है. सफाई के समय विशेष ध्यान देना जरूरी है. बंडे से स्वादिष्ट सब्जी और चिप्स बनती हैं, जो पूरे प्रदेश में सप्लाई की जाती हैं.

किसान चंद्र कुमार का अनुभवबहराइच जिले के कौवा कोडरी गांव के किसान चंद्र कुमार बंडा की खेती से पूरी तरह संतुष्ट हैं. वे अन्य किसानों को भी इस फसल को उगाने की सलाह देते हैं क्योंकि यह कम मेहनत और कम लागत में अच्छा मुनाफा देती है.
Location :Bahraich,Uttar Pradeshhomeagricultureन ज्यादा खेत, न ज्यादा मेहनत… फिर भी हर महीने मोटी कमाई! इस सब्जी की खेती से..

Source link