न इंस्टा स्टोरी… न कोई पोस्ट, एमएस धोनी ने टी-शर्ट से दिखा दी देशभक्ति, वायरल हुआ ये वीडियो

admin

न इंस्टा स्टोरी... न कोई पोस्ट, एमएस धोनी ने टी-शर्ट से दिखा दी देशभक्ति, वायरल हुआ ये वीडियो



MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टेरिटोरियल आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन के दौरान बड़ा मुद्दा साबित हुए. लगभग सभी क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारतीय जवानों को सलाम ठोका और उनके लिए प्रार्थना की, लेकिन धोनी की तरफ से सोशल मीडिया से कोई पोस्ट या स्टोरी नहीं देखने को मिली. लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी टी-शर्ट ने सभी का ध्यान खींचा है. 
सोशल मीडिया से दूर रहते हैं माही
एमएस धोनी सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं. कई महीनों बाद इंस्टाग्राम पर उनका पोस्ट देखने को मिलता है. आखिरी बार उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका की शादी की पोस्ट की थी और उन्हें शादी की बधाई दी थी. कई बार सवाल उठे कि धोनी ने भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन का पोस्ट क्यों नहीं देखने को मिला. लेकिन देशभक्ति भरी उनकी टी-शर्ट ने सब कुछ बयां कर दिया. 
टी-शर्ट पर क्या लिखा?
धोनी का फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने दिखे. इस टी-शर्ट पर लिखा कर्तव्य, सम्मान, देश. फ्लाइट में ही धोनी की वीडियो किसी फैन ने बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. 
 (@ChakriDhonii) May 11, 2025

ये भी पढ़ें… ‘मेरे लिए यह उचित नहीं..’ रोहित शर्मा ने समझा दिया संन्यास का गणित, जानें क्यों कही ये बात?
फिर शुरू होगा आईपीएल
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आए. लेकिन टीम की हालत बद से बद्तर नजर आई. सीएसके प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम साबित हुई. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का यह आखिरी सीजन साबित हो सकता है. इस सीजन सीएसके की हार को लेकर धोनी ट्रोल आर्मी के हत्थे भी चढ़ गए. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को हफ्तेभर के लिए सस्पेंड किया गया था. अब इसके 16 मई से दोबारा शुरू होने की खबर है. 



Source link