IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. दिल्ली, आरसीबी और पंजाब किंग्स जैसी टीमों ने इस सीजन अपना डंका बजाया है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने तो जीत का छक्का लगाकर पाइंट्स टेबल में गजब का उलटफेर किया. नॉकआउट मुकाबलों से पहले ही पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक फाइनलिस्ट की भविष्यवाणी कर दी है. आईपील 2025 का आगाज इस टीम ने हार के साथ किया था, लेकिन अब इसे हराना विरोधी टीमों के लिए भारी पड़ रहा है.
फाइनल में जगह पक्की!
हरभजन सिंह ने अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस के लिए भविष्यवाणी की है. उन्होंने साफ कहा कि ये टीम टॉप-2 में फिनिश करेगी. पिछले 6 मैच से किसी भी टीम ने मुंबई को नहीं हराया है. हर मैदान पर हार्दिक एंड कंपनी की दहाड़ देखने को मिल रही है. पिछले मैच में मुंबई ने 13 साल बाद जयपुर में जीत दर्ज कर इतिहास दोहरा दिया. मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 100 रन से बड़ी जीत दर्ज कर पाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा लिया है.
क्या बोले हरभजन सिंह?
भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘MI का पूरा दबदबा रहा. वे चैंपियन टीम की तरह खेल रहे हैं. किसी भी टीम के लिए उन्हें पकड़ पाना मुश्किल होगा. 11 खिलाड़ियों में से नौ या 10 खिलाड़ी अकेले ही मैच जीत सकते हैं. MI को हराना मुश्किल है. मेरा मानना है कि वे शीर्ष दो स्थानों पर रहेंगे. वे 18 या 20 अंकों के साथ कहीं भी रह सकते हैं.’
ये भी पढ़ें… बैन होने की नहीं है खबर… संजू सैमसन के चक्कर में बुरे फंसे श्रीसंत, KCA के एक्शन पर तोड़ी चुप्पी
विकेटों की मोहताज दिखी राजस्थान
मुंबई की जीत के बाद राजस्थान की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अपने ही मैदान पर राजस्थान विकेटों की मोहताज नजर आई. पहले रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने धुआंधार अर्धशतक ठोके और फिर हार्दिक और सूर्या ने 48-48 रन ठोक स्कोरबोर्ड पर 217 रन टांग दिए. जवाब में राजस्थान 117 रन पर ढेर हो गई.