IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल का 18वां सीजन 58वें मैच पर ही रुक गया. 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 10.1 ओवर्स में ही रद्द कर दिया गया. अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में हवाई हमले की चेतावनी के बाद शांति के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया. पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला से सभी की सुरक्षित विदाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
प्रीति जिंटा ने किया पोस्ट
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों की उथल-पुथल के बाद आखिरकार घर वापस आ गई हूं. भारतीय रेलवे और हमारे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दोनों आईपीएल टीमों और सभी अधिकारियों और परिवारों को सुरक्षित, तेज और आरामदायक तरीके से धर्मशाला से बाहर निकालने में मदद करने के लिए दिल से धन्यवाद.’
BCCI अधिकारियों का किया धन्यवाद
उन्होंने आगे लिखा, ‘धर्मशाला में हमारे स्टेडियम को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से खाली कराने में मदद करने के लिए जय शाह, अरुण धूमल, बीसीसीआई और हमारे सीईओ सतीश मेनन और पंजाब किंग्स आईपीएल की संचालन टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. सब कुछ बहुत अच्छे से संभाला गया.’
ये भी पढे़ं… मां के साथ कौन है ये क्रिकेटर… मदर्स डे पर दिखीं अनदेखी फोटोज, आज चलता है नाम
फैंस को सराहा
जिंटा ने फैंस का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘आखिर में धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को भी धन्यवाद…धन्यवाद…धन्यवाद, घबराने और भगदड़ न मचने के लिए। आप लोग वाकई रॉक स्टार हैं. मुझे खेद है कि मैं थोड़ी रूखी थी और सभी के साथ तस्वीरें लेने से मना कर दिया, लेकिन समय की मांग सभी की सुरक्षा थी और यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी थी कि सभी सुरक्षित रहें. इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद, आप सभी को प्यार…!’
Poland arrests teen suspect in deadly Christmas market attack plan
NEWYou can now listen to Fox News articles! Polish authorities have foiled a suspected ISIS-inspired plot to attack…

