Sports

न धवन.. न युवराज, 23 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ऑलराउंडर ने मचाया गदर, भारत की सेमीफाइनल में एंट्री



वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में मंगलवार को भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. सभी की नजरें शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों पर थीं, लेकिन 23 मैच खेलने वाला स्टार खिलाड़ी इस मैच में छा गया. इस खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और वेस्टइंडीज की टीम को बाहर का रास्ता दिखाकर भारत को सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी. 
युवराज ने जीता था टॉस
इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. पीयूष चावला ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण आरोन ने 2-2 विकेट झटके. पवन नेगी के खाते भी एक विकेट लग गया. वेस्टइंडीज के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर टीम लड़ाकू स्कोर तक पहुंची. 
पोलार्ड ने मचाई खबली
विंडीज की तरफ से सिमन्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज फुस्स दिखे. लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने अपना रूप दिखाया. उन्होंने छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए महज 43 गेंद में 8 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 74 रन की आतिशी पारी खेली. इस पारी के दम पर विंडीज की टीम स्कोरबोर्ड पर 144 रन टांगने में कामयाब हुई. 
ये भी पढे़ं… मजबूरी में पाकिस्तान से खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी… BCCI की बेड़ियों में जकड़े प्लेयर्स, पूर्व खिलाड़ी बड़ा बयान
लड़खड़ाई इंडिया चैंपियंस
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस भी लड़खड़ा गई थी. शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन 25 पर आउट हो गए. रॉबिन उथप्पा 8 रन और सुरेश रैना भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद उतरे स्टुअर्ट बिन्नी ने खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने 2 विकेट भी झटके और फिर 4 छक्कों और 3 चौकों की बदौलत शानदार फिफ्टी भी ठोक डाली. युवराज सिंह ने भी 11 गेंद में 21 रन ठोके. यूसुफ पठान ने आखिर में 7 गेंद में 21 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. 



Source link

You Missed

Nitish Kumar to swear in for 10th term, NDA gears up for fresh power play
Top StoriesNov 20, 2025

नीतीश कुमार 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे, एनडीए ने ताजा शक्ति खेल की तैयारी शुरू कर दी है

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के…

Scroll to Top