Sports

न बुमराह… न बोल्ट, 14 साल के वैभव के सामने ये गेंदबाज बना बेरहम, जीरो पर कर दिया आउट| Hindi News



Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले का शोर पूरे भार में था. रॉयल्स की जीत से ज्यादा 14 साल के बच्चे के चर्चे थे, जिसने गुजरात के गेंदबाजों को दौड़ाकर पीटा था. रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी देखने के बाद फैंस मुंबई इंडियंस के पेसर्स के सामने वैभव सूर्यवंशी की दादागीरी देखने को बेताब थे. जिसमें वर्ल्ड क्लास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट थे. लेकिन इन दोनों से पहले ही मुंबई का स्विंग मास्टर गेंदबाज ने वैभव पर रहम नहीं किया. 
वैभव का नहीं खुला खाता
वैभव सूर्यवंशी का मुंबई के खिलाफ खाता भी नहीं खुला. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने उन्हें दूसरी गेंद पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पिछले मैच में वैभव ने महज 35 गेंद में 11 छक्कों वाली रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी से साफ कर दिया था कि वह विरोधी टीम के लिए कितने घातक हैं. मुंबई के खिलाफ 14 साल का ये बल्लेबाज सेट होता इससे पहले ही दीपक चाहर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. 
राजस्थान की खराब शुरुआत
राजस्थान की तरफ से बेहद खराब शुरुआत देखने को मिली. मुंबई के खिलाफ मुकाबला प्लेऑफ के लिहाज से राजस्थान की टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान है. 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने अपने ओपनर्स को 18 रन के स्कोर पर ही खो दिया. दूसरी तरफ से मुंबई की तरफ से एकदम कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. 
ये भी पढे़ं… RR vs MI: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, बल्ले से मचाया हाहाकार, कोहली-रोहित कोसों दूर
मुंबई की तरफ से ताबड़तोड़ पारियां
मुंबई की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली. इन फॉर्म रोहित शर्मा ने जयपुर में भी अपना डंका बजाया. हिटमैन ने 36 गेंद में 53 रन की बेहतरीन पारी खेली. दूसरी ओर रेयान रिकेल्टन ने भी 38 गेंद में आतिशी अंदाज में 61 रन बनाकर टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया. जीत का छक्का लगाने के लिए मुंबई की टीम पूरी तरह से तैयार है. 



Source link

You Missed

Scroll to Top