India vs England: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स (Leeds) में होगा. इंग्लैंड की धरती पर पिछले 18 साल से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. हालांकि एक गेंदबाज ऐसा है, जो भारत को इंग्लैंड की धरती पर 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जिता सकता है. टेस्ट सीरीज में भारत का ये गेंदबाज इंग्लैंड की टीम को अकेले दम पर तहस-नहस कर सकता है.
इंग्लैंड के लिए काल बनेगा भारत का ये गेंदबाज!
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पूरी नजरें भले ही जसप्रीत बुमराह या अर्शदीप सिंह पर टिकी रहेंगी, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जो इनसे भी घातक साबित हो सकता है. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन और फैंस को कुलदीप यादव से बहुत उम्मीदें हैं. इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज भी अतीत में कुलदीप यादव के खिलाफ काफी फंसते हुए नजर आए हैं. कुलदीप यादव इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
इंग्लैंड की धरती पर 20 विकेट हासिल किए
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 20 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 9 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान कुलदीप कोई भी विकेट नहीं ले सके थे. इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 159 रन से जीता था.
पिछले साल भी इंग्लैंड का किया था काम तमाम
इंग्लैंड की सरजमीं पर भले ही कुलदीप यादव को मेजबान टीम के खिलाफ ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अगर भारतीय सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने छह मुकाबलों में 21 शिकार किए हैं. इनमें मार्च 2024 में धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव के 5 विकेट भी शामिल हैं. इस पारी में चाइनामैन गेंदबाज ने 15 ओवर फेंके, जिसमें 72 रन दिए थे. कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया और मुकाबला भारत ने पारी और 64 रन से जीता.
पिच से मदद मिलेगी
रविचंद्रन अश्विन जहां फिंगर स्पिनर थे तो वहीं कुलदीप कलाई के स्पिनर हैं. इंग्लैंड में कलाई के स्पिनर प्रभावी रहे हैं. खासकर जब विकेट में थोड़ी नमी होती है, तो इंग्लैंड की पिचों पर कलाई के स्पिनर्स को मदद मिलती है. पेस बॉलर जो रफ बनाते हैं, उससे भी इस तरह के गेंदबाजों को मदद मिलती है. मार्च 2017 में टेस्ट करियर की शुरुआत कर चुके कुलदीप यादव को अभी तक इस फॉर्मेट में ज्यादा मौका नहीं मिल सका है.
टेस्ट में 56 विकेट झटके
कुलदीप यादव को सिर्फ 13 ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने 56 शिकार किए हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने चार बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड दौरे पर रवींद्र जडेजा के साथ उनकी जोड़ी इंग्लैंड के खेमे को परेशानी में डाल सकती है.
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

