CSK vs RCB: आरसीबी के खिलाफ सीएसके की टीम को अपने ही घर में मुंह छिपाने को मजबूर होना पड़ा है. 17 साल बाद आरसीबी ने चेपॉक में सीएसके को 50 रन के बड़े अंतर से धूल चटाई. हालांकि, मुकाबला जीतने के लिए सीएसके के पास कई मौके थे, लेकिन सीएसके की फील्डिंग ने बंटाधार कर दिया. इस बीच एक खिलाड़ी जो हार का सबसे बड़ा गुनहगार साबित हुआ है, जिसने सबसे आसान कैच ही नहीं छोड़ा बल्कि बल्लेबाजी से भी फुस्स नजर आया.
पाटीदार के छुटे 3 कैच
सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी ने जबरदस्त शुरुआत की, फिल साल्ट ने 32 जबकि कोहली ने 31 रन की पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. लेकिन इन दोनों के विकेट के बाद टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. फिर कप्तान रजत पाटीदार बैटिंग करने उतरे और सीएसके के खिलाड़ियों ने 3 कैच छोड़ उन्हें लंबी पारी खेलने पर मजबूर कर दिया. धोनी और जडेजा भी इससे काफी नाखुश नजर आए.
किसने छोड़े कैच?
रजत पाटीदार का पहला कैच 17 के स्कोर पर छुटा. रवींद्र जडेजा के ओवर में पाटीदार ने ऊंचा कैच उठाया जो सीधे दीपक हूडा के हाथों में था. लेकिन उन्होंने हलवा कैच टपका दिया. अगले दो कैच खलील अहमद और राहुल त्रिपाठी ने छोड़े जिनके लिए उन्हें अच्छा प्रयास करना पड़ा. रजत पाटीदार ने 51 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 196 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढे़ं… CSK vs RCB: जो विराट से नहीं हुआ… पाटीदार ने कर दिखाया, 17 साल बाद चेपॉक में सजा जीत का ‘ताज’
सीएसके की बैटिंग फुस्स
197 रन के टारगेट के जवाब में सीएसके की बल्लेबाजी फुस्स नजर आई. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 41 रन ठोक शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. दीपक हूडा बल्लेबाजी में भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 17 साल बाद आरसीबी की टीम ने चेन्नई को उसके घर में धूल चटाई है.
Bihar govt plans schools in Lalu Prasad’s confiscated fodder scam properties
PATNA: The multi-crore fodder scam has once again come into focus after Bihar Deputy Chief Minister and State…

