Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर समाचार: वीडियो कॉल पर पत्नी से की बात और फिर उसके सामने लगा ली फांसी, मुजफ्फरनगर के युवक ने सऊदी अरब में दी जान..यहां जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले एक युवक ने सऊदी अरब के रियाद में वीडियो कॉल के दौरान अपनी पत्नी के सामने आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार को हुई और इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का शव भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मृतक की पहचान आस मोहम्मद उर्फ मुन्ना (24) के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर के पीपलवाला मोहल्ला, भोपाखेड़ा थाना क्षेत्र का निवासी था और वह सऊदी अरब में एक प्रॉपर्टी डीलर के सहायक के रूप में काम कर रहा था. आस मोहम्मद की शादी साल 2025 में 7 अप्रैल को अपनी मौसी की बेटी सानिया (21) से हुई थी.

जानकारी के अनुसार, रविवार को दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात हो रही थी, तभी आस मोहम्मद ने अचानक यह खौफनाक कदम उठा लिया. सानिया ने यह सब अपनी आंखों के सामने देखा और जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी. इस घटना के बारे में रियाद में ही काम कर रहे उसके भाई नज़र मोहम्मद और चाचा इक़राम अंसारी को जब जानकारी मिली, तो वे तुरंत उसके आवास पहुंचे, लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था.

परिवार के एक रिश्तेदार अमज़द अली ने बताया कि मृतक के परिजन उसके शव को भारत लाने के लिए लगभग 4 लाख रुपये की व्यवस्था करने में जुटे हैं. वहीं, मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि परिवार को हरसंभव सहायता दी जा रही है और वह खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है और उन्होंने बताया कि वे आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

You Missed

Congress after Trump repeats 'India-Pakistan' claim '56th time'
Top StoriesOct 29, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दोहराने के बाद फिर से ‘भारत-पाकिस्तान’ का दावा किया ’56वीं बार’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को जापान में अपने भाषण में फिर से दोहराया कि उन्होंने भारत और…

Scroll to Top