Uttar Pradesh

Muzaffarnagar News: कांवड़िए ने ही कर लिया कावड़ियों का ट्रक चोरी, दिल्‍ली की तरफ ले भागा, लेकिन कर दी एक गलती, फिर जो हुआ…

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से कांवड़ यात्रा के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कांवड़ यात्रियों के एक ट्रक को कांवड़ियां के भेष में एक चोर चोरी करके भाग निकला. हालांकि तेज स्‍वीड में ट्रक लेकर भाग रहे चोर का सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसे गंभीर चोट आई हैं. पुलिस द्वारा चोर को मेरठ मेडिकल के लिए रैफर किया गया है.

दरअसल, मामला मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 का है, जब शुक्रवार दोपहर मुज़फ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कुछ डीसीएम सवार कांवड़ यात्री अपने DCM ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर विश्राम कर रहे थे. इसी दौरान कांवड़ियां के भेष में एक चोर ने ट्रक में चाबी लगी देखकर चोरी के इरादे से उसे स्टार्ट किया और दिल्ली की तरफ भागने लगा.

हालांकि नई मंडी थाना क्षेत्र के बागोवाली कट पर सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से DCM की भिड़ंत हो गई, जिसमें DCM ट्रक पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया और ट्रक लेकर भाग रहा चोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल हुए चोर को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा. जहां चोर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रैफर किया गया है.

घटना की जानकारी देते हुए सीओ (नई मंडी) रुपाली राव ने बताया है कि थानाक्षेत्र छपार के रामपुर तिराहा पर कुछ कांवड़िये अपने डीसीएम को खड़ा करके भोजन करने के बाद विश्राम कर रहे थे. इसी दौरान रोहतक का रहने वाला समन्दर पुत्र किशनपाल निवासी कांवड़ियों की डीसीएम को चोरी कर भागने लगा. तेज गति होने के कारण डीसीएम ने थानाक्षेत्र नई मण्डी के बागोंवाली कट से पहले एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें समन्दर घायल हो गया.

सूचना पाकर थाना नई मंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रकरण को लेकर थाना छपार पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिय गया और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Kanwar yatra, Muzaffarnagar Police, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:21 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top